July 13, 2025 3:50 am

Home » उत्तर प्रदेश » स्व. हरिश्चंद्र श्रीवास्तव “हरीश जी” स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के फाइनल में महामना लैपर्ड्स की 97 रनों की शानदार जीत

स्व. हरिश्चंद्र श्रीवास्तव “हरीश जी” स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के फाइनल में महामना लैपर्ड्स की 97 रनों की शानदार जीत

स्व. हरिश्चंद्र श्रीवास्तव “हरीश जी” स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के फाइनल में महामना लैपर्ड्स की 97 रनों की शानदार जीत

वाराणसी, 31 मई 2025:
भारतीय जनता पार्टी, वाराणसी कैन्ट विधानसभा द्वारा आयोजित स्व. हरिश्चंद्र श्रीवास्तव “हरीश जी” स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के अन्तर्गत आज डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिगरा, वाराणसी में महामना लेपर्ड्स और छावनी सोल्जर्स के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया।

छावनी सोल्जर्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए महामना लैपर्ड्स ने निर्धारित 15 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अभिषेक ने 49, मधुसूदन ने 31 तथा राजीव पटेल ने 27 रनों का योगदान दिया। छावनी सोल्जर्स के लिए चंद्रप्रकाश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए, जबकि अजय और महेश को 1-1 सफलता मिली।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी छावनी सोल्जर्स की पूरी टीम 10 ओवरों में मात्र 62 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से हिमांशु ने 21 और चंद्रप्रकाश ने 12 रनों की पारी खेली। महामना लेपर्ड्स की ओर से रोहित ने 2 विकेट चटकाए, वहीं मधुसूदन ने 1 विकेट लेने के साथ 2 बल्लेबाजों को रन आउट भी किया।

 

मैच के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रहे। विशिष्ट अतिथियों में मंत्री रविंद्र जायसवाल, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, महापौर अशोक तिवारी, जिलाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि तथा निवर्तमान अध्यक्ष विद्यासागर राय उपस्थित रहे। अध्यक्षता पूर्व विधायक डॉ ज्योत्सना श्रीवास्तव ने की। कार्यक्रम के संयोजक वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव रहे।

मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महामना लेपर्ड्स के खिलाड़ी अभिषेक को “मैन ऑफ द मैच” का पुरस्कार मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया।

टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चन्द्रप्रकाश ‘चन्दू’ को घोषित किया गया। बेस्ट बैट्समैन डी पी सिंह, बेस्ट बोलर हरिशंकर मिश्रा ‘मंचल’, रहे।

इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका प्रतियोगिता के खेल संयोजक पी. पी. आनंद मिश्रा एवं विनोद बिंद ने निभाई, जबकि स्कोरिंग का कार्य श्याम सेठ एवं शुभम चौरसिया एवं कमेंट्री सुभाष सिंह एवं अवधेश जायसवाल द्वारा किया गया।

मैच के दौरान भाजपा महानगर महामंत्री राहुल सिंह, उपाध्यक्ष मधुकर चित्रांश, मंत्री मधुप सिंह, डॉ. अनुपम गुप्ता, मंडल अध्यक्षगण राजेश कुशवाहा, जितेंद्र पटेल, अनुराग शर्मा व मुकेश गुप्ता, पार्षदगण रामगोपाल वर्मा, अमित सिंह, मदन मोहन तिवारी, विजय द्विवेदी, सीमा वर्मा, श्यामआसरे मौर्य, पार्षद प्रतिनिधि पुन्नूलाल बिंद एवं राजीव सिंह पटेल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
धन्यवाद प्रस्ताव महामंत्री अशोक पटेल ने प्रस्तुत किया व संचालन अमित राय ने किया।
10:08 PM
Bjp Nv Rtn Rathi
Forwarded

10:08 PM

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *