July 13, 2025 3:50 am

Home » liveup » “कुस्ती” का फर्स्ट लुक आउट: दमदार पोस्टर में अंजना सिंह ने दिखाया ज़बरदस्त जलवा, चित करती नजर आईं ‘धाकड़ गर्ल’

“कुस्ती” का फर्स्ट लुक आउट: दमदार पोस्टर में अंजना सिंह ने दिखाया ज़बरदस्त जलवा, चित करती नजर आईं ‘धाकड़ गर्ल’

“कुस्ती” का फर्स्ट लुक आउट: दमदार पोस्टर में अंजना सिंह ने दिखाया ज़बरदस्त जलवा, चित करती नजर आईं ‘धाकड़ गर्ल’

भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री अंजना सिंह एक बार फिर से दर्शकों के सामने एक बिल्कुल नए अंदाज़ में हाज़िर होने जा रही हैं। उनकी आगामी फिल्म “कुस्ती” का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है, जिसमें वे ज़मीन पर विरोधी को चित करती नज़र आ रही हैं। इस दमदार अवतार में हिंदी फिल्मों की तरह भोजपुरी सिनेमा में अंजना सिंह की छवि ‘धाकड़ गर्ल’ के रूप में उभरकर सामने आई है।

 

फिल्म “कुस्ती” एक फ्रेश और मनोरंजक कहानी के साथ तैयार की गई है, जिसमें एक्शन, फन और ड्रामा का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा। निर्देशक देव पाण्डेय के अनुसार, यह फिल्म दर्शकों को रोमांच से भरपूर अनुभव देगी और भोजपुरी सिनेमा को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी। प्रोड्यूसर प्रदीप सिंह और प्रतीक सिंह ने बताया कि “कुस्ती” सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक सामाजिक संदेश और मनोरंजन का ज़रिया है। उन्होंने अंजना सिंह को “धाकड़ गर्ल” बताते हुए कहा कि यह फिल्म उनके करियर की एक अहम मील का पत्थर साबित होगी।

फिल्म में अंजना सिंह के अलावा जय यादव, देव सिंह, सुशील सिंह, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस, जे. नीलम, विनोद मिश्रा, अमित शुक्ला, कनचन मिश्रा, विद्या सिंह, निश्चा सिंह समेत कई जाने-माने चेहरे नजर आएंगे। चाइल्ड आर्टिस्ट आर्यन बाबू और अदिति सिंह भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कुस्ती को वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित किया गया है। संगीत साजन मिश्रा ने दिया है, जबकि गीतकार हैं राजेश पाण्डेय और ऋषि ग्वाला। फिल्म की कहानी विनय सिंह की है और स्क्रिप्ट लिखी है राजेश पाण्डेय व निशांत पाण्डेय ने। कैमरा संभाला है मनोज सिंह ने और एडिटिंग की है धरम सोनी ने। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं।

फिल्म में एक्शन कोरियोग्राफी दिनेश यादव द्वारा की गई है, जबकि कला निर्देशन रणधीर एन. दास ने किया है। कॉस्ट्यूम डिज़ाइन विद्या विष्णु की देखरेख में हुआ है। प्रोडक्शन से जुड़ी कमान आशीष दुबे, सिद्धार्थ मिश्रा और राम विलास शर्मा ने संभाली है। पोस्ट प्रोडक्शन का काम बॉलीवुड उमंग स्टूडियो में हुआ है, वहीं पार्श्व संगीत और मिक्सिंग का जिम्मा प्रियांशु राज ने निभाया है। डिज़ाइन प्रशांत द्वारा तैयार किया गया है। “कुस्ती” का यह फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *