July 13, 2025 11:20 am

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » कृषि राज्य मंत्री ने उन्नतशील बीजों का प्रयोग करते हुए समय से कृषि कार्य किए जाने हेतु किसान भाइयों एक किया आह्वान

कृषि राज्य मंत्री ने उन्नतशील बीजों का प्रयोग करते हुए समय से कृषि कार्य किए जाने हेतु किसान भाइयों एक किया आह्वान

कृषि राज्य मंत्री ने उन्नतशील बीजों का प्रयोग करते हुए समय से कृषि कार्य किए जाने हेतु किसान भाइयों एक किया आह्वान

कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कृषकों को उच्च गुणवत्ता का बीज, उर्वरक एवं कृषि रक्षा रसायन प्राप्त हो

 

@

वाराणसी। विकास खंड पिंडरा के अंतर्गत नेशनल इंटर कॉलेज पिंडरा के ग्राउंड में गुरुवार को आयोजित विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत  बलदेव सिंह औलख, कृषि राज्य मंत्री किसान भाइयों को संबोधित किया। इस अवसर पर लगभग 2000 किसान भाइयों के द्वारा ट्रैक्टर के माध्यम से किसानों को जागरूक करने हेतु रैली भी निकली गई। मौके पर पिंडरा विधानसभा के विधायक डॉ अवधेश सिंह, एमएलसी एवं जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, काशी प्रांत के अध्यक्ष दिलीप पटेल, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष वीरू सिंह, नागेन्द्र रघुवंशी सदस्य खादी ग्राम उद्योग, पूर्व सांसद बी पी सरोज व हजारों किसान भाई उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कृषि मंत्री के द्वारा किसान भाइयों को अनुदान पर सोलर पंप लगाने हेतु, मृदा परीक्षण के आधार पर उर्वरकों का प्रयोग करने, तथा उन्नतशील बीजों का प्रयोग करते हुए समय से कृषि कार्य किए जाने हेतु आह्वान किया गया, साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कृषकों को उच्च गुणवत्ता का बीज, उर्वरक एवं कृषि रक्षा रसायन प्राप्त हो। इसके लिए प्राइवेट विक्रेताओं की सतत निगरानी रखी जाए तथा जो भी विक्रेता किसी तरह की मिलावट खोरी करता हो अमानक  रसायन या उर्वरकों की बिक्री करता हो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए जिससे कि किसान भाई कम लागत में उच्च उत्पादन प्राप्त करके अपनी आय में वृद्धि कर सकें, इस अवसर पर माननीय विधायक पिंडरा डॉक्टर अवधेश सिंह जी के द्वारा किसानों के कार्यक्रम में भारतीय सेना के द्वारा  ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाए जाने हेतु उनके सम्मान में  किसान भाइयों की तरफ से ट्रैक्टर रैली के माध्यम से जवानों को बधाई देते हुए उनके गौरव एवं सम्मान को बढ़ाने का कार्य किया गया, कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष एन के सिंह एवं भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक के द्वारा खेती की लागत को कैसे कम किया  जाए इस तकनीकी की जानकारी किसान भाइयों की दी गई साथ ही उप कृषि निदेशक अमित जायसवाल के द्वारा विभागीय योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, संयुक्त कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार के द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम का संचालन जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह के द्वारा किया गया।
मौके पर सहायक निदेशक मृदा परीक्षण राजेश राय, उर्वरक विश्लेषक राज कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक राहुल सिंह, पूजा सिंह, भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक आशुतोष राय उपस्थित रहें।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *