पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल से भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) के प्रशिक्षु अधिकारियों ने की मुलाकात, प्रशिक्षण के संदर्भ मे दी गयी जानकारी ।

आज दिनांक 05.06.2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल से भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) के प्रशिक्षु अधिकारियों ने रेलवे संचालन के साथ साथ अन्य सरकारी विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने के प्रशिक्षण के क्रम मे स्टेशन डायरेक्टर श्री अर्पित गुप्ता के नेतृत्व मे कैम्प कार्यालय पर शिष्टाचार मुलाकात की । इस अवसर पर पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा प्रशिक्षुओं के साथ रेलवे और पुलिस सेवा से संबंधित अनुभव और महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गयी। अपने अनुभवों से प्रेरित करते हुये प्रशिक्षुओं को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जनता के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की सलाह दी और बताया कि आप सभी युवा अधिकारी देश की सेवा के लिये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने जा रहे है अपने कार्य क्षेत्र मे नवाचार व सहयोग की भावना से आगे बढ़े ।
