ललितपुर जिले की महरौनी कोतवाली क्षेत्र से चौकी गाँव से आकाश राजपूत को मेघालय पुलिस ने किया गिरफ्तार।
आकाश राजपूत सहित एक ही परिवार के चार लोगों को राजा रघुवंशी मर्डर केस में आरोपी बताया गया है।
मेघालय के शिलांग में राजा रघुवंशी कांड से जुड़े मामले में शिलांग पुलिस ने ललितपुर के एक ही परिवार के चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
ये चारों युवक राघवेंद्र राजपूत, आकाश राजपूत, राजेन्द्र राजपूत और राम नरेश राजपूत हैं।
शिलांग पुलिस चार गाड़ियों से ललितपुर आई और कोतवाली महरौनी के चौकी गांव से आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी इंदौर में रहते थे और कुछ दिन पहले ही ललितपुर आए थे।
हनीमून पर गए इंदौर के नामी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी के रहस्यमयी तरीके से गायब होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।
करीब दो हफ्ते से लापता सोनम 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र स्थित एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली थी।
