राजा रघुवंशी हत्याकांड में लापता पत्नी मिली गाजीपुर के ढाबे पर पुलिस जांच में जुटी
मेघालय हनीमून पर गए मध्यप्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी का शव शिलांग के पास खाई में मिला, जबकि उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी लापता थी
चौंकाने वाली सूचना ये है कि मेघालय से लापता सोनम रघुवंशी यूपी के गाजीपुर जनपद में बीती रात 3 बजे एक ढाबे पर मिली है
सोनम पूरी तरह से होश में नही थी, गाजीपुर पुलिस ने सोनम रघुवंशी को अस्पताल में भर्ती कराया है
इंदौर और मेघालय सूचना भेजी गई है, वहां से पुलिस और परिजनों के आने के बाद इस उलझी हुई कहानी का क्या खुलासा होता है वो देखने वाली बात है
