विमान दुर्घटना में समेत अन्य के निधन पर आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने जताया गहरा शोक
**********
गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर जताया शोक
**********
पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन को बताया अपूरणीय क्षति
**********
वाराणसी, 13 जून। उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने गुजरात के अहमदाबाद में हुई दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस हादसे में हताहत लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह दुखद घटना अत्यंत व्यथित करने वाली है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें, शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति दें और घायल यात्रियों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो।
डॉ. दयालु ने विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन को राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि विजय रूपाणी का संपूर्ण जीवन सेवा, सादगी और संगठन के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा है। वे जनकल्याण एवं विकास की भावना से प्रेरित होकर लगातार समाज की सेवा में तत्पर रहे। उनकी कार्यशैली और निष्ठा आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देती रहेगी।
शोक संदेश में उन्होंने कहा कि विजय रूपाणी का जाना भारतीय राजनीति के लिए एक गहरी क्षति है, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिरशांति प्रदान करे और उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दे।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में अनूप दुबे, आनंद जी पांडेय, अखिल अग्रवाल, गौरव राठी, अविनाश उपाध्याय, डॉ. हरदत्त शुक्ला, संतोष सैनी, संजय मिश्रा, जितेंद्र कुशवाहा, सौरभ राय सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता प्रमुख रूप से शामिल रहे।
निवेदक – गौरव राठी
