वाराणसी पुलिस कमिश्ननरेट अंतर्गत अपराध बढ़ता जा रहा है, अपराध पर अंकुश लगाने में फेल वाराणसी पुलिस
वाराणसी सिंधोरा थाना क्षेत्र ग्राम सभा मरुई में प्रेमी के घर प्रेमिका का फांसी लगाने की सुचना
जानकारी के अनुसार मृतक लड़की के पिता द्वारा (हत्या )थाने पर तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार
वहीं पर पिंडरा एसीपी प्रतिक कुमार द्वारा बताया गया की जाँच की जा रहीं है
मृतक लड़की के पिता द्वारा हत्या का लगाया गया आरोप,पुलिस शव को कब्जे में लिया। स्थानीय चर्चा के मुताबिक प्रेमिका ने प्रेमी के घर मे घुसकर फांसी लगाई यां लड़के पक्ष के तरफ से लड़की कों लगाई गईं फांसी अब तों ये जाँच का विषय है |
