July 13, 2025 11:30 am

Home » Uncategorized » संचारी रोगों से बचाव के लिए जन जागरूकता जरूरी-सीएमओ

संचारी रोगों से बचाव के लिए जन जागरूकता जरूरी-सीएमओ

संचारी रोगों से बचाव के लिए जन जागरूकता जरूरी-सीएमओ

जिले में शुरू हुआ विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान

हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना

31 जुलाई तक चलेगा जागरूकता अभियान

वाराणसी। जिले में मंगलवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी दुर्गाकुंड  से किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के चौधरी के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वच्छता कर्मियों के द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गईं।
सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने कहा कि जागरुकता ही संचारी रोगों के खतरे से बचाव का बेहतर उपाय है। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान महज एक अभियान नहीं बल्कि ऐसा अनुष्ठान है जो प्रदेश सरकार की ओर से लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए किया जा रहा है। लिहाजा अभियान में जन सहभागिता बेहद जरूरी है। साफ-सफाई के प्रति हमारी थोड़ी सी जागरुकता सिर्फ हमें ही नहीं परिवार व समाज को गंभीर बीमारियों से बचा सकती है। हम अपने आसपास स्वच्छता रखें तथा दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें। स्वच्छता का प्रभाव सीधे संक्रामक बिमारियों पर पड़ता है। संचारी रोगों को खत्म करने के लिए सभी को जागरूक एवं सजग होना आवश्यक है।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के चौधरी ने कहा कि संचारी रोगों के खिलाफ अभियान में एक साथ कई  विभागों का आना ही अपने आप में महत्वपूर्ण है। सम्बंधित विभागो के लोग घर-घर जाएंगे। लोगो को इसके खतरे से अवगत कराने के साथ ही बचाव के लिये भी जागरूक करेंगे। इससे जरूर सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि संचारी रोग सिर्फ लापरवाही से होता है। गंदे पानी का सेवन, घर के आसपास जल-जमाव जैसी छोटी-छोटी बातों के प्रति हम सजग हो जाए तो बड़े खतरे से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी सतर्क रहे। घर के आस-पास गंदे जल का जमाव न होने दे और लोगो को भी इसके प्रति जागरूक करें। संचारी रोग से यदि कोई बीमार होता है तो उसका तत्काल उपचार नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से कराएं ।

 


एसीएमओ (वेक्टर बार्न) डा. अमित सिंह ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान के दौरान बुखार, टीबी,फाइलेरिया आदि लक्षणों वाले व्यक्ति के बारे में घर-घर जाकर पूछताछ की जाएगी। लक्षण वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर इलाज कराया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर सरकारी एंबुलेंस की सेवा भी उपलब्ध रहेगी। लक्षण मिलने वाले व्यक्ति का पूरा नाम पता और मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय तक भेजा जाएगा। ताकि बीमारी का आकलन किया जा सके । उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत ही जनपद में 11 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान भी चलेगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बीमार लोगों के बारे में जानकारी लेगी। जिला मलेरिया अधिकारी शरद चंद्र पांडेय ने कहा कि अभियान में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत विकास, पंचायती राज, ग्राम्य विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन विभाग, कृषि एवं सिचाई विभाग, सूचना और उद्यान विभाग की सहभागिता रहेगी। उन्होंने बताया कि सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। जहां भी मच्छर पनपने की संभावना होगी, वहां निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।
रैली में डीएमओ शरद चन्द्र पाण्डेय,वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक अजय कुमार मिश्र यूनिसेफ के आर सी प्रदीप विश्वकर्मा, डा. शाहिद पाथ से डॉ ओजस्विनी त्रिवेदी के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, आशा कार्यकर्ता, कर्मचारी सम्मिलित रहे।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *