December 5, 2025 5:12 am

Home » उत्तर प्रदेश » [ ऑपरेशन महादेव की सफलता पर आतंकियों का पोस्टर दहन,बटीं मिठाईयां

[ ऑपरेशन महादेव की सफलता पर आतंकियों का पोस्टर दहन,बटीं मिठाईयां

ऑपरेशन महादेव की सफलता पर आतंकियों का पोस्टर दहन,बटीं मिठाईयां    
वाराणसी। पावन श्रावण मास में देवाधिदेव से प्रेरित सेना के ऑपरेशन महादेव ने देशवासियों को हर्षित कर दिया। पहलगाम में भारतीय पर्यटकों की हत्या करने वाले मास्टरमाइंड आतंकी मूसा और उसके दो अन्य आतंकी साथियों को कल 24 सशस्त्र सेना वाहिनी (बिहार रेजिमेंट) के पराक्रमी जवानों ने कश्मीर में मुड़भेड़ के दौरान मार गिराया।

 

इसकी जानकारी होते ही पूरे देश में खुशी की लहर छा गई। ऑपरेशन महादेव की सफलता पर आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा  अनुप जायसवाल के नेतृत्व में जिला मुख्याल य पर आतंकियों व उनके परोक्ष समर्थक कांग्रेस नेता पी चिदंबरम का पोस्टर दहन करते हुए सबके बीच मिष्ठान वितरण किया और देश की वीर सेना को कोटि कोटि आभार प्रगट किया। जिला मुख्यालय पर एकत्रित हर्षित भाजपा कार्यकर्ताओं नें सेना के समर्थन में हर हर महादेव,भारत माता की जय के बुलंद नारों के साथ सेना का उत्साहवर्धन अभिनंदन किया और आतंकियों का पोस्टर जलाते हुए आतंक विरोधी नारे लगाए। पोस्टर दहन और मिष्ठान विरतण के बाद भाजपा नेता अनुप जायसवाल ने कहा की जब जब देश की सशक्त सेना देशहित में कार्य करती है तब तब देश से ही कांग्रेस जैसी पार्टियों के नेता और आतंक के समर्थक प्रश्न उठाने का काम करते हुए पाकिस्तान के बचाव में कवर फायर देने का कुकृत्य करते हैं। ऑपरेशन महादेव के द्वारा भारतीयों की पहलगाम में हत्या करने वालों को बिहार रेजिमेंट के जवानों ने कल पागल कुत्ते की मौत मार गिराया तो कांग्रेस को बेचैनी होने लगी। कभी हाफिज सईद जैसे आतंकी को साहब तो लादेन को जी कह कर संबोधित करने वाले कांग्रेसी कल मारे आतंकियों को पाकिस्तानी मानने से ही इनकार करने लगे। उनके ऐसे आतंकियों सरीखे व्यवहार के खिलाफ देश में गुस्सा है। भारतीय सेना के वीर जवानों को हमलोग देश की तरह से हार्दिक साधुवाद,बधाई देते हैं। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता ओम प्रकाश यादव व विपुल कुमार पाठक ने किया,शंकर जायसवाल,धीरेंद्र शर्मा और ने सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशेष रुप से भाजपा काशी क्षेत्र के कार्यालय मंत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीप्रकाश शुक्ला उपस्थित हुए। ऑपरेशन महादेव की सफलता पर आयोजित कार्यक्रम में सिद्धनाथ गौड़ अलगु, सोमनाथ विश्वकर्मा,आदित्य गोयनका,धीरेंद्र श्रीवास्तव हैटी(एडवोकेट),नृपेंद्र सिंह नन्हे(एडवोकेट),आनंद गोस्वामी(एडवोकेट) अखिल वर्मा,प्रकाश,मंगलेश जायसवाल,मनीष चौरसिया,प्रदीप जायसवाल,आदि उपस्थित थे। वन्दे मातरम् आपका अनुप जायसवाल भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा
फोटो विडिओ भी देने की कृपा करें
भेज रहे हैं

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *