December 4, 2025 6:28 pm

Home » liveup » श्रद्धा, सुरक्षा और स्वावलंबन की धरती बनेगा चित्रकूट: सीएम योगी

श्रद्धा, सुरक्षा और स्वावलंबन की धरती बनेगा चित्रकूट: सीएम योगी

श्रद्धा, सुरक्षा और स्वावलंबन की धरती बनेगा चित्रकूट: सीएम योगी

गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मानस मंदिर में किए हस्तलिखित श्रीरामचरितमानस के दर्शन, गोस्वामी तुलसीदास जी की प्रतिमा का किया अनावरण

तुलसी साहित्य समागम में शामिल होकर साधु-संतों को किया नमन

राजापुर-चित्रकूट में रिवरफ्रंट, रोपवे, पर्यटन और एक्सप्रेस-वे से होगा तीव्र विकास: योगी

डिफेंस कॉरिडोर और राम वनगमन मार्ग से बुन्देलखण्ड बनेगा राष्ट्रशक्ति का आधार: मुख्यमंत्री

पाकिस्तान को सीएम योगी की चेतावनी, भारत की ओर आँख उठाई तो मिलेगा मुँहतोड़ जवाब

तुलसी जन्मकुटीर में मुख्यमंत्री न की विधिवत पूजा, साधु-संतों को किया प्रणाम

 

चित्रकूट, 31 जुलाई। गोस्वामी तुलसीदास जी की 528वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को उनकी जन्मस्थली राजापुर पहुंचे। उन्होंने तुलसी जन्मकुटीर में गोस्वामी तुलसीदास जी की विधिवत पूजा-अर्चना कर दर्शन किए और मानस मंदिर में रखी गई हस्तलिखित श्रीरामचरितमानस की प्रति का दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

मुख्यमंत्री ने तुलसी रिसॉर्ट में आयोजित तुलसी साहित्य समागम में भाग लिया जहां उन्होंने पूज्य संत मुरारी बापू जी एवं जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य जी महाराज से भेंट की। इस मौके पर साधु-संतों को संबोधित करते हुए उन्होंने चित्रकूट की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का गौरवपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने कहा कि चित्रकूट श्रद्धा, सुरक्षा और स्वावलंबन की धरती बनेगा।

तुलसी प्रतिमा का अनावरण और वृक्षारोपण कर जताया श्रद्धा भाव
मुख्यमंत्री योगी गनीवां स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने गोस्वामी तुलसीदास जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया और हरिशंकरी पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। यहां उन्होंने कृषि विभाग द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टालों का भी अवलोकन किया। उन्होंने परमानंद आश्रम पद्धति विद्यालय में बच्चों से भेंट कर उन्हें चॉकलेट वितरित की और फोटोग्राफ भी खिंचवाए।

चित्रकूट को मिलेगा विकास का हर साधन
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकूट की पावन धरती पर भगवान श्रीराम ने साढ़े ग्यारह वर्ष बिताए। यही धरती तुलसी, वाल्मीकि और नानाजी देशमुख जैसी महान विभूतियों का कार्यक्षेत्र रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चित्रकूट में राम वनगमन मार्ग, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे, डिफेंस कॉरिडोर और विस्तृत पर्यटन विकास योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

चित्रकूट को मिलेगा रिवरफ्रंट, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बल
मुख्यमंत्री ने कहा कि यमुना नदी के किनारे रिवरफ्रंट का निर्माण कराया जाएगा जिससे क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि चित्रकूट में दलहन, तिलहन, मक्का आदि फसलों की पैदावार में वृद्धि हुई है और मृदा परीक्षण से लेकर कृषि बीमा तक किसानों को सशक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

पाकिस्तान को चेतावनी
मुख्यमंत्री ने मंच से पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान भारत की तरफ आँख उठाकर देखेगा तो उसे मुँहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर से देश की सामरिक शक्ति को मजबूती मिलेगी और चित्रकूट जैसे क्षेत्रों को भी रक्षा उत्पादन का केंद्र बनाया जाएगा।

चित्रकूट की धरती भयमुक्त और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत
मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकूट की धरती आज भयमुक्त और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत है। उन्होंने ग्रामोदय विश्वविद्यालय, आश्रम पद्धति विद्यालय, वाल्मीकि आश्रम और कामदगिरि जैसे पावन स्थलों के सौंदर्यीकरण और विकास की योजनाओं का भी उल्लेख किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय जैसी संस्थाएं आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला हैं। चित्रकूट की महिमा को जन-जन तक पहुंचाना हम सबका कर्तव्य है।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, प्रभारी मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी समेत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। दीनदयाल शोध संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को गोस्वामी तुलसीदास जी की प्रतिमा भेंट की गई।

Keywords:

Yogi Adityanath visit
Tulsidas Jayanti 2025
Rajapur birthplace of Tulsidas
Tulsi Literature Conclave
Tulsi Manuscript Ramcharitmanas
Riverfront on Yamuna
Chitrakoot development
Bundelkhand Expressway
Ram Van Gaman Path

Hashtags:
#TulsidasJayanti
#YogiAdityanath
#Chitrakoot
#Rajapur
#Ramcharitmanas
#TulsiSahityaSamagam
#BundelkhandDevelopment
#DefenseCorridor
#RamVanGamanPath
#YamunaRiverfront

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *