December 4, 2025 7:50 pm

Home » liveupweb » ब्लॉक प्रमुख ने प्रशिक्षित दिव्यांगजन महिलाओं को वितरण किया मोटराइज्ड सिलाई मशीन

ब्लॉक प्रमुख ने प्रशिक्षित दिव्यांगजन महिलाओं को वितरण किया मोटराइज्ड सिलाई मशीन

ब्लॉक प्रमुख ने प्रशिक्षित दिव्यांगजन महिलाओं को वितरण किया मोटराइज्ड सिलाई मशीन

नि:शुल्क मोटराइज्ड सिलाई मशीन पाकर दिव्यांगजन महिलाओं के खिले चेहरे

 

राजातालाब।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के हरसोस स्थित चंद्रावती एजुकेशनल विशेष विद्यालय एवं मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र पर प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार सिंह की देखरेख में आयोजित निशुल्क सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नगीना सिंह पटेल तथा विशिष्ट अतिथि प्रभारी एवं समन्वक रमेश सिंह ने संयुक्त रूप से सिलाई की प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 50 दिव्यांगजन महिलाओं को निशुल्क मोटराइज्ड सिलाई मशीन वितरण किया।नि:शुल्क मोटराइज्ड सिलाई मशीन पाकर दिव्यांगजन महिलाओं के चेहरे खिल उठे।मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नगीना सिंह पटेल ने कहा की दिव्यांगजन महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्तिकरण हेतु यह बहुत ही सराहनीय कदम है। कार्यक्रम का संचालन नंदलाल मास्टर तथा स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने की।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *