December 4, 2025 7:55 pm

Home » varanasi » थाना सिन्धोरा पुलिस ने चोरी के बकरे के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

थाना सिन्धोरा पुलिस ने चोरी के बकरे के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

थाना सिन्धोरा पुलिस ने चोरी के बकरे के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

आज दिनांक 28.08.2025 को थाना सिन्धोरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर टिकरा मोड़ के पास से ग्राम बेलारी से बकरा चोरी होने के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0-152/2025, धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

 

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम–

1.अजय कुमार पुत्र जीउत प्रसाद, निवासी महगांव, थाना सिन्धोरा, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 24 वर्ष।
2.उस्मान शाह पुत्र जमालुद्दीन, निवासी ग्राम काशीपुर, थाना सिन्धोरा, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 22 वर्ष।

गिरफ्तारी के समय अभियुक्तगण के पास से चोरी किया गया बकरा बरामद हुआ। अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पूछताछ का विवरण:
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण ने स्वीकार किया कि दिनांक 27.08.2025 की रात को उन्होंने ग्राम बेलारी से बकरा चोरी किया था। चोरी के बाद वे बकरा को इधर-उधर स्थान बदल-बदल कर छिपाते रहे तथा आज उसे बेचने के लिए किसी सवारी का

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *