शहर के 18 पर्यटन स्थलों को ग्लोबल डेस्टीनेशन के रूप में विकसित करने के दृष्टिगत समीक्षा बैठक आहूत
मंडलायुक्त द्वारा सचिव के समक्ष अभी तक हुए कार्यों पर प्रस्तुतीकरण दिया गया
सचिव महोदया द्वारा हुए कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए बचे कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश
वाराणसी। कमिश्नरी सभागार में सचिव पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार सुश्री वी. विद्यावती की अध्यक्षता में वाराणसी में पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चिन्हित 18 पर्यटन स्थलों को ग्लोबल डेस्टीनेशन के रूप में विकसित करने के दृष्टिगत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा 18 पर्यटन स्थलों पर अब तक किये गये कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया। मण्डलायुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि 18 पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाले मार्गो पर साफ-सफाई की उच्चतम व्यवस्था शिफ्टवाइज सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगा कर कराई जा रही है। प्रमुख पर्यटन मार्गो पर केबिल एवं बिजली के तारों के फैले जाल – जंजाल को हटा दिया गया है अथवा उन्हें सुव्यवस्थित कर दिया गया है।

वाराणसी नगर में पर्यटको के सुविधार्थ हेरिटेज सॉयनेजेज के डिजाईन तैयार कर लिये गये हैं जिनका क्रियान्यवन अतिशीघ्र करा लिया जायेगा। काशी में नये 09 वाकिंग टूर्स तथा 08 नई टूरिस्ट आईटेनरी तैयार कर ली गई है। विगत दिनों इनकी लांचिंग कराई जा चुकी है। काशी एवं सारनाथ के डिजिटल ब्रोशर बनाये जाने की कार्यवाही प्रगति में है। वाराणसी के पर्यटन सेवा प्रादाताओं का प्रशिक्षण निरंतर किया जा रहा है, अभी तक 231 बोट मैन एवं 318 टैक्सी ड्राइवर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। सचिव पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उक्त प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए अवशेश कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश प्रदत्त किये गये।
बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश सिंह समेत सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।








Users Today : 12
Users Yesterday : 28