July 13, 2025 5:36 pm

Home » राजनीति » परिजनों की असामयिक मृत्यु से बेसहारा हुए बच्चों व परिवार का सहारा बनी योगी सरकार

परिजनों की असामयिक मृत्यु से बेसहारा हुए बच्चों व परिवार का सहारा बनी योगी सरकार

 

परिजनों की असामयिक मृत्यु से बेसहारा हुए बच्चों व परिवार का सहारा बनी योगी सरकार

स्टांप मंत्री ने बच्चों को 5 लाख की राहत राशि का चेक दिया

बच्चो को पढ़ाई लिखाई फ्री, भरण पोषण के लिए दोनों बच्चों को प्रतिमाह चार-चार हजार रुपए देगी सरकार-रविंद्र जायसवाल

परदादी को भी 30 हजार रुपए भरण पोषण हेतु दिया जाएगा

 

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने विगत दिनों सरसौली में करेंट लगने से पति, पत्नी एवं पिता की हुई दुखद एवं असामयिक मृत्यु होने पर परिवार में दो छोटे बच्चे एक चाचा दिनेश (मानसिक विकलांग) तथा परदादी की देख-रेख के लिए 5 लाख का चेक दिया। मंत्री ने बताया कि बच्चो को पढ़ाई लिखाई फ्री व भरण पोषण के लिए दोनों बच्चों को प्रतिमाह चार-चार हजार रुपए सरकार की तरफ से दिया जाएगा। परदादी को भी 30 हजार रुपए भरण पोषण हेतु दिया जाएगा।

 


बताते चले कि गत 8 मई, मंगलवार को वार्ड सरसौली स्थित भोजुवीर के एक ही परिवार के पिता, बेटा व बहु तीन लोगों की मृत्यु बिजली करेंट लगने से हो गई। जिसमें राजेंद्र जायसवाल पुत्र स्व. शंकर, सोनू जायवाल पुत्र राजेंद्र तथा प्रीति जायसवाल पति सोनू जायसवाल की दुखद एवं असामयिक मौत हो गई।इनके परिवार में दो छोटे बच्चे, एक चाचा दिनेश (मानसिक विकलांग) तथा परदादी है, जिनकी देख-रेख का संकट हो गया था। लेकिन मंत्री रविंद्र जायसवाल के प्रयास से प्रदेश की योगी सरकार ने बच्चों सहित परिजनों का सहारा बना हैं। इसी क्रम में गुरुवार को मंत्री रविंद्र जायसवाल ने इन बच्चों को 5 लाख का चेक दिया तथा घटना से बेसहारा हुए इन बच्चो को निःशुल्क पढ़ाई व लिखाई सुनिश्चित कराने के साथ ही उनके भरण पोषण के लिए दोनों बच्चों को प्रतिमाह चार-चार हजार रुपए सरकार की तरफ से दिया जाएगा। परदादी को भी 30 हजार रुपए भरण पोषण हेतु दिया जाएगा।
इस अवसर पर अरविंद सिंह, एडीएम सदर अमित कुमार, मंडल अध्यक्ष विवेक पांडेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष रतन कुमार मौर्या, पार्षद कुसुम पटेल, पार्षद संदीप रघुवंशी, पूर्व पार्षद दिनेश यादव, सुधीर पाल, विकास जायसवाल तथा क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *