वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के कैंट पर गुरुवार को प्रयागराज के हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद शरीफ के गुर्गों ने परेडकोठी निवासी कमलेश प्रजापति को बीस हजार रुपए की रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दिया है, जिससे पीड़ित का परिवार सदमे में है। पीड़ित ने आलाधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाया है।

परेडकोठी निवासी कमलेश प्रजापति कैंट पर गेस्टहाऊस का संचालन करता है। उनका आरोप है कि प्रयागराज का हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद शरीफ वाराणसी में भी अपना पांव पसार चुका है। प्रयागराज के दर्जनों निजी चार पहिया वाहन मालिकों व चालको को गोलबन्द कर वाराणसी से प्रयागराज की यात्रा करने वाले यात्रियों को रोडवेज बस स्टैंड के समीप से प्रयागराज नं प्लेट की दर्जनों निजी चार पहिया वाहन चालको द्वारा यात्रियों को झांसा देकर मनमाना किराए की वसूली कर प्रयागराज पहुंचाया जा रहा है, जिससे यात्रियों के जान के खतरे को देखते हुए मना किया गया तो हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद शरीफ ने सम्मानित समाचारपत्र हिन्दुस्तान, टाइम्स आफ इंडिया, द हिन्दू, हिन्दू टाईम्स आदि समाचारपत्रो का संरक्षण प्राप्त होने का दावा करते हुए धमकी दिया कि शहर के विभिन्न थानो में इतने मुकदमे दर्ज करा दूंगा कि तुम्हे सपने में भी मोहम्मद शरीफ दिखेगा। उनका आरोप है कि मोहम्मद शरीफ का गुर्गा प्रयागराज निवासी नीरज दूबे ने मिर्जामुराद थाना में तहरीर देकर दावा किया कि निजी चार पहिया वाहन से समाचारपत्र की प्रतियां ढोने के लिए जा रहा था, उस दौरान निजी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मिर्जामुराद पुलिस यह जानते हुए कि निजी चार पहिया वाहन से व्यावसायिक कार्य किया जा रहा है, इसके वावजूद भी उक्त निजी वाहन के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किया और मोहम्मद शरीफ के दबाव में फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया। उनका आरोप है कि प्रयागराज निवासी मैफूज अहमद ने जीआरपी कैंट पुलिस को तहरीर देकर दावा किया कि निजी चार पहिया वाहन से समाचारपत्र की प्रतियां ढोने के लिए वाराणसी रेलवे स्टेशन के पार्किंग में खड़ा था, उस दौरान थाना सिगरा क्षेत्र के गेस्टहाऊस में बन्धक बनाकर पीटाई किया गया। पीड़ित का आरोप है कि गेस्टहाऊस के सीसीटीवी फुटेज से घटना की पुष्टि न होने के वावजूद भी जीआरपी वाराणसी पुलिस ने मोहम्मद शरीफ के दबाव में फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया। उनका आरोप है कि प्रयागराज का हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद शरीफ वाराणसी में नाजायज गोलबन्द होकर सम्मानित समाचारपत्रो की आड़ में निजी चार पहिया वाहन मालिकों व चालको को संगठित कर उक्त वाहनो से बेखौफ होकर व्यावसायिक कार्य करा रहा है।








Users Today : 4
Users Yesterday : 28