जल कल विभाग वाराणसी
जलकल के सहायक अभियन्ता को अनुशासनहीनता एवं कार्य में घोर लापरवाही बरतने पर नगर आयुक्त ने दी प्रतिकूल प्रविष्टि

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कड़ी कार्यवाही करते हुये जलकल के सहायक अभियन्ता मनीष सिंह को कार्य में लापरवाही बरतने पर आज प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी। नगर आयुक्त के द्वारा यह कार्यवाही विगत दिनांक- 21 जुलाई को रविन्द्रपुरी, दुर्गाकुण्ड स्थित कबीर नगर एवं भवनिया पोखरी स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लान्ट के निरीक्षण में पायी गयी कतिपय समस्याओं के निराकरण हेतु दिनांक-23 जुलाई, 2025 को मनीष सिंह, अभियंता (जल), को पत्र प्रेषित किया गया था,
परन्तु मनीष सिंह के द्वारा नगर आयुक्त के पत्र को गम्भीरता से न लेते हुये कोई जवाब नही दिया गया। तदुपरान्त नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा मनीष सिंह के कार्यकलाप की जानकारी महाप्रबंधक, जलकल विभाग, वारा से प्राप्त की गयी। महाप्रबंधक, जलकल द्वारा अवगत कराया गया कि मनीष सिंह, सहायक अभियन्ता के द्वारा रविन्द्रपुरी की सभी गलियों के सीवर इंटर कनेक्शन मेन रोड की तरफ से अभी तक न होने की शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा की गई। मनीष सिंह का दायित्व बनता था कि जिस दौरान मेन सीवर लाईन बिछायी जा रही थी, उसी समय सभी लेन का इंटर कनेक्शन करा देना चाहिए था परंतु उनके द्वारा ऐसा नहीं किया गया उक्त के अतिरिक्त रवींद्रपुरी शुक्ला चौराहा लेन नंबर 10 को जाने वाले मार्ग में पशुपालन डेयरी के बगल वाली गली के अंदर उक्त स्थल के पास सीवर सफाई डिसिल्टिंग के उपरांत निकलने वाले मलबे का अंबार गली में पड़ा हुआ है, वहीं उक्त गली के अंदर चैैम्बर जाम होने की शिकायत के दौरान मौके पर स्थलीय निरीक्षण किए जाने के उपरांत सीवर का जल जमाव पाया गया। समस्या प्राप्त होने के बाद तथा निर्देशित करने के बाद भी मनीष सिंह के द्वारा समस्याओं का निराकरण ही कराया गया। मनीष सिंह के द्वारा अपने तैनाती क्षेत्र दुर्गाकुण्ड, शंकुलाधारा स्थित कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन के पास सीवर चेम्बर की सफाई न कराना तथा आई0जी0आर.एस0 पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतो का निस्तारण न करने इत्यादि कार्यो में लापरवाही बरतने से सम्बन्धित आख्या नगर आयुक्त को प्रेषित की गयी। नगर आयुक्त द्वारा मनीष सिहं, सहायक अभियंता (जल), को उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करते हुये कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने तथा आई0जी0आर0एस0 पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण तथा मा0 पार्षद/जन प्रतिनिधियों व दूरभाष के माध्यमों से प्राप्त हो रही शिकायतों का निस्तारण नहीं कराया कराने के कृत्य पर घोर भर्त्सना करते हुये प्रतिकूल प्रविष्टि दी








Users Today : 4
Users Yesterday : 28