वाराणसी में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई बच्चों की पिटाई से नाराज पत्नी ने पति की कर दी हत्या
पत्नी ही निकली पति की कातिल, पति के द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर दिया घटना को अंजाम, वाराणसी के सिगरा पुलिस ने किया कातिल पत्नी को गिरफ्तार
वाराणसी के सिगरा थाना अंतर्गत बीते 24 घंटे पूर्व लल्लापुरा क्षेत्र में हुई हत्या की घटना को पुलिस ने सुलझा लिया है इस घटनाक्रम में पुलिस ने मृतक के बहन की तहरीर पर छानबीन के दौरान मृतक के पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
मृतक दानिश राजा एक सरकारी मदरसे का अध्यापक था जिसकी हत्या उनके ही घर के कमरे में ही की गई थी। मृतक दानिश रज़ा फरोग उर्दू मदरसा, बादशाह बाग में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।
शव घर के अंदर एक कमरे में चौकी पर खून से सना हुआ मिला, जबकि दीवारों पर भी खून के छींटे स्पष्ट रूप से देखे गए। आश्चर्य की बात यह रही कि घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य घर के दूसरे कमरे में सो रहे थे और उन्हें किसी प्रकार की भनक तक नहीं लगी।
सूचना मिलते ही सिगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की इसके बाद मृतक के बहन के द्वारा तहरीर लिखे जाने के बाद सिगरा पुलिस में छानबीन के दौरान मृतक के पत्नी को संदिग्ध पाया इसके बाद पूछताछ दौरान पत्नी ने पति की हत्या करने की बात कबूली मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति उसे लगातार प्रताड़ित किया करता था वह गलत कामों को करता था जिसकी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया
कल लाश मिलने की खबर कुछ इस प्रकार से थी
वाराणसी में सरकारी शिक्षक की संदिग्ध मौत: कमरे में मिला खून से लथपथ शव।
वाराणसी। शहर में एक सरकारी शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। फ़ारोग उर्दू मदरसा बादशाह बाग में शिक्षक रहे 40 वर्षीय दानिश राजा का शव उनके कमरे में खून से लथपथ पाया गया। दीवारों और फर्श पर खून के धब्बे बिखरे पड़े थे। शव पर धारदार हथियार से वार के कई निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका प्रबल हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना के समय मृतक का परिवार घर के दूसरे हिस्से में सो रहा था। दानिश अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों—8 वर्षीय बेटी और 5 वर्षीय बेटे—के साथ नीचे रहते थे, जबकि बाकी परिवारजन ऊपर की मंजिल पर रहते हैं। परिजनों का कहना है कि रातभर किसी को कोई आहट नहीं मिली।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पत्नी को रात में ही पति की मौत की जानकारी हो गई थी, लेकिन उसने किसी को सूचना नहीं दी। सुबह पुलिस मौके पर पहुंची तो पूछताछ के दौरान पत्नी के जवाब टालमटोल भरे लगे, जिससे संदेह और गहरा गया।
पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन किसी संदिग्ध के आने-जाने की तस्वीर सामने नहीं आई। इससे घटना और भी रहस्यमय हो गई है।
फिलहाल सिगरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती तौर पर इसे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत दर्ज किया गया है, लेकिन घटनास्थल के हालात और धारदार हथियार के इस्तेमाल को देखते हुए हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा।
