October 18, 2025 4:58 am

Home » राजनीति » चाय पार्टी के बहाने सोशल मीडिया पर चल रहे कयास को भाजपा नेताओं ने किया दरकिनार

चाय पार्टी के बहाने सोशल मीडिया पर चल रहे कयास को भाजपा नेताओं ने किया दरकिनार

 

 चाय पार्टी के बहाने  सोशल मीडिया पर चल रहे  कयास  को भाजपा नेताओं ने किया दरकिनार

 

वाराणसी के सोशल मीडिया पर चल रहे कथित वायरल वीडियो को विवाद का जड़ बताने वाले लोगों के मुंह पर तमाचा मारते हुए आज वाराणसी के वायरल वीडियो में मतभेद बताने वाले दोनों भाजपा नेताओं ने लहुराबीर चौराहे पर चाय पार्टी के बहाने मतभेद के सारे कयासों दरकिनार कर दिया आज भाजपा नेता डॉ नीलकंठ तिवारी और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री  रविंद्र  जायसवाल ने मंच पर एक दूसरे को अपमानित करने की बात करने वालों को जवाब देते हुए
कहा कि हम दोनों का रिश्ता बहुत ही पुराना ही नहीं बल्कि पारिवारिक और आत्मीयता का है! हम लोग राजनीति में एक दूसरे के सहयोगी है डॉक्टर नीलकंठ तिवारी जब छात्र राजनीति में सक्रिय थे तो रविंद्र जायसवाल ने बताया मैं उनको छात्र राजनीति से लेकर कचहरी की राजनीति में भी अपनी पूरी मदद किया करता था साथ जब मैं उतरी का चुनाव लड़ता था तो डॉक्टर नीलकंठ तिवारी मेरे चुनाव के संयोजक थे इसलिए यह जो मंच पर सम्मान देने की बात आई तो मैं नीलकंठ तिवारी को कहा की आप मुझे भी क्या सम्मानित करेंगे मैं तो आपको भी सम्मानित करना चाहता हूं इसलिए मैंने उन्हें का दुपट्टा उनको पहना दिया था और फिर नीलकंठ तिवारी ने वह दुपट्टा मुझे वापस पहना दिया हम लोगों का एक दूसरे के प्रति काफी आत्मीयता है और यह सब कांग्रेस की एक सोची समझी साजिश के तहत दुष्प्रचार किया गया है
Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय आज वाराणसी के बड़ी पियरी, कबीरचौरा निवासी स्व. हिमांशु सिंह जी के त्योदशा पर पहुँचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की