पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा धनतेरस एवं दीपावली पर्व पर बाइक से शहर क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्था का लिया जायजा, नागरिकों से सुरक्षित व सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील ।
“नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता, आम जनमानस बिना किसी असुविधा या भय के सुरक्षित व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मना सकें ।”– पुलिस आयुक्त
• पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा धनतेरस व दीपावली पर्व के अवसर पर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का बाइक से स्वयं स्थलीय निरीक्षण किया गया ।
• इस दौरान नदेसर, मिंट हाउस चौराहा, एयर फोर्स चौराहा, राजाबाजार, धौसाबाद मार्केट, लहुराबीर, मलदहिया, चेतगंज, चौकाघाट सहित शहर के प्रमुख बाजारों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का भ्रमण कर पुलिस टीम को समन्वय के साथ सतर्क दृष्टि रखने एवं अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया ।
• पुलिस आयुक्त ने सर्राफा दुकानों व प्रतिष्ठानों पर खरीदारी कर रहे नागरिकों से संवाद कर त्यौहार की शुभकामनाएं दीं तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की।

• सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में सघन पैदल गश्त बढ़ाने, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस उपस्थिति बनाए रखने तथा सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए ।
• ट्रैफिक पुलिस को मार्गों पर सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने, नो-पार्किंग व्यवस्था व लागू यातायात डायवर्जन को कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया ।
• अग्निशमन दल को भीड़भाड़ वाले बाजारों व पटाखा बिक्री स्थलों पर सतत मुस्तैदी के साथ तैनात रहने के निर्देश दिए गए ।
• पुलिस आयुक्त ने सोने-चांदी, मिष्ठान भंडार तथा अन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और सुरक्षा में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने के निर्देश दिए ।
• महिला सुरक्षा के दृष्टिगत “मिशन शक्ति टीमों” को बाजारों में सक्रिय गश्त करने व आवश्यकता अनुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ।
• पुलिस आयुक्त ने नागरिकों से अपील की कि वे धनतेरस एवं दीपावली का त्यौहार सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें तथा अफवाहों से दूर रहें ।
आज दिनांक 18.10.2025 को पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा धनतेरस एवं दीपावली पर्व के दृष्टिगत शहर की सुरक्षा व्यवस्था का बाइक से स्वयं स्थलीय निरीक्षण किया । इस दौरान नदेसर, मिंट हाउस चौराहा, एयर फोर्स चौराहा, राजाबाजार, धौसाबाद मार्केट सहित प्रमुख बाजारों का भ्रमण कर पुलिस बल को समन्वय के साथ सतर्क दृष्टि रखने एवं अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए । उन्होंने सर्राफा दुकानों व प्रतिष्ठानों पर खरीदारी कर रहे नागरिकों से संवाद कर त्यौहार की शुभकामनाएं दीं तथा ट्रैफिक नियमों के पालन की अपील की । थाना, ट्रैफिक व अग्निशमन अधिकारियों को गश्त, यातायात प्रबंधन व फायर सेफ्टी व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए । महिला सुरक्षा के दृष्टिगत “मिशन शक्ति” टीमों को सक्रिय गश्त करने को कहा गया । पुलिस आयुक्त ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा सभी से सुरक्षित, सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण वातावरण में धनतेरस व दीपावली पर्व मनाने की अपील की ।








Users Today : 4
Users Yesterday : 28