July 13, 2025 4:22 pm

Home » Uncategorized » पंक्ति श्रीवास्तव ने १2 वी क्लास में अपने स्कूल के टॉप 10 में बनाया स्थान अभिभावकों और अध्यापकों ने दिया आशीर्वाद

पंक्ति श्रीवास्तव ने १2 वी क्लास में अपने स्कूल के टॉप 10 में बनाया स्थान अभिभावकों और अध्यापकों ने दिया आशीर्वाद

पंक्ति श्रीवास्तव  ने  १2 वी     में अपने स्कूल के टॉप 10 में बनाया स्थान अभिभावकों और अध्यापकों ने दिया आशीर्वाद

 


दिनांक 14/05/2025 दिन बुधवार को वाराणसी के मंडुवाडीह  स्थित ग्लेन हिल स्कूल की 12वीं की छात्रा पंक्ति श्रीवास्तव D/o श्री शशि वर्मा एडवोकेट ने CBSE XII Exam (Science) 2025 में 90.6% अंक प्राप्त कर Top 10 में स्थान प्राप्त किया जिसके लिए स्कूल के प्रधानाचार्य, क्लास टीचर ने छात्रा को सम्मानित किया। इस उपलब्धि  पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री दिलीप मिश्र जी, क्लास टीचर श्री रजनीश सिंह जी, समस्त शिक्षकगण एवं वरिष्ठ अधिवक्ता शशि वर्मा जी ने छात्रा को बधाई, आशीर्वाद एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिया। यह जानकारी युवा एवं वरिष्ठ अधिवक्ता संघ वाराणसी के अध्यक्ष श्री शशि वर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता एवं स्कूल के प्रधानाचार्य श्री दिलीप ने दी है

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *