July 14, 2025 5:41 pm

Home » Uncategorized » ट्रान्सपोर्ट नगर में बर्बरतापूर्ण दमनात्मक कार्यवाई की दूसरी वर्षी को काले दिवस के रूप में मनाया किसान

ट्रान्सपोर्ट नगर में बर्बरतापूर्ण दमनात्मक कार्यवाई की दूसरी वर्षी को काले दिवस के रूप में मनाया किसान

ट्रान्सपोर्ट नगर में बर्बरतापूर्ण दमनात्मक कार्यवाई की दूसरी वर्षी को काले दिवस के रूप में मनाया किसान

 दमनात्मक कार्यवाई के दूसरी वर्षी पर ट्रान्सपोर्ट नगर के किसानो ने काली पट्टी बांधकर सभा कर निकाला मार्च

 

रोहनिया।बैरवन में देर शाम को मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान में किसान नेता विनय शंकर राय “मुन्ना” के नेतृत्व में किसानों ने सर और बाहो पर काली पट्टी बांधकर सभाकर काला दिवस मनाया एवं आक्रोश मार्च निकाला । बैरवन में सभा को संबोधित करते हुये किसान नेता विनय शंकर राय “मुन्ना” ने कहा कि ज्ञातव्य हो कि आज ही के दिन 16 मई 2023 को ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों पर जिला प्रशासन द्वारा जबरन किसानों की भूमि पर अवैधानिक तरीके से कब्जा करने के लिए बर्बर लाठीचार्ज कर दमनात्मक कार्यवाई किया था जबकि 17 मई 2023 को माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में सुनवाई होनी थी जिसके ठीक एक दिन पहले प्रशासन कानून का खुला उलंघन कर कानून का गला घोटने का कुकृत्य किया था जिसमें सैकड़ो किसान घायल हुये थे और दर्जनों किसानो के घरो का दरवाजा तोड़कर पुलिस बहन बेटियो के साथ अभद्रता की थी और दर्जनो निरीह किसानों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दी थी। किसान नेता विनय शंकर राय ने कहा की पुलिस की बर्बर दमनात्मक कार्यवाई की तुलना में अंग्रजी हुकूमत पीछे रही होगी । सभा एवं मार्च में प्रमुख रूप से डा. विजय नरायण वर्मा, उदय प्रताप पटेल, हृदय नारायण उपाध्याय, विजय गुप्ता, अमलेश पटेल,मेवा पटेल, प्रेम शाह, धीरू यादव, अवधेश प्रताप, गौरव पटेल ,चंदन पटेल, दिनेश पटेल , रमेश, मदन पटेल , उमाशंकर पटेल, रमाशंकर पटेल , प्रमोद पटेल ,राम नारायण पटेल, राजनाथ पटेल इत्यादि शामिल थे।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *