July 13, 2025 3:29 pm

Home » उत्तर प्रदेश » पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी को उत्सव के रुप में मनायेगी भाजपा-एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा

पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी को उत्सव के रुप में मनायेगी भाजपा-एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा

पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी को उत्सव के रुप में मनायेगी भाजपा-एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा

10 दिवसीय जन जागरूकता अभियान के तहत होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

 

रोहनिया। केसरीपुर रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा एमएलसी व जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि 31 मई को अहिल्याबाई होल्कर के जन्म दिवस को भारतीय जनता पार्टी द्वारा अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी को उत्सव के रूप में मनाएगी।उन्होंने बताया कि आज से तीन सौ वर्ष पूर्व एक चरवाहे के घर में पैदा हुई बेटी,दृढ़ इच्छाशक्ति की मिशाल ईश्वरीय शक्ति में अटूट आस्था रखने वाली वीरांगना वर्तमान पीढ़ी के लिए एक रोल माडल बने।

 

इस विचारधारा के साथ भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर जनजागरण अभियान चलाकर पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर की जीवनी एवं उनके कालखंड की उपलब्धियां को आम जन तक पहुंचाने के लिए अभियान को अंतिम रुप दिया है ‌।हम सभी कार्यकर्ता समर्पित होकर इस अभियान को निश्चित रूप से सफल बनायेंगे।त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के दौरान 10 दिन पहले से ही विविध आयोजनों के माध्यम से 10 दिवसीय जनजागरण अभियान चलाकर लोगों जानकारी संगठन एवं सरकार द्वारा दी जायेगी।

इस क्रम में 19-20  मई को माध्यमिक विद्यालय स्तर पर 19 मई नारी सशक्तिकरण दौड़ तथा 20 मई को भाषण प्रतियोगिता पेंटिंग प्रतियोगिता आदि आयोजित होंगे ‌। जिला स्तर पर 21-22 मई को संगोष्ठी का आयोजन,23 को  गंगा आरती एवं श्रद्धांजलि तथा 24 मई को प्रदर्शनी। 25-26 मई पांचो विधानसभा में सम्मेलन होगा जिसमें हर विधानसभा क्षेत्र में 1000 पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन 29-30 मई को ब्लाक स्तर पर  लमहिला प्रधान,महिला बीडीसी, स्वयं सहायता समूह,महिला कोटेदार आदि प्रमुख महिला सदस्यों का 500 की संख्या का सम्मेलन तथा 31 मई को  एनजीओ के माध्यम से 1000 से अधिक कालेज अथवा युनिवर्सिटी में युवा सम्मेलन  सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जायेगा।कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जिला संयोजक संजय सोनकर,जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम,जिला मीडिया प्रभारी निकेतन मिश्र,सह प्रभारी विनोद रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *