बिहार निवासी नवोदित फोडेशन के कर्मचारी ने प्रबंधन टीम पर लगाया बंधक बना मारपीट का गंभीर आरोप , पुलिस आयुक्त से मिलकर न्याय की लगाई गुहार
फाउंडेशन शाखा के आडिट डिपार्टमेंट में कार्यरत प्रकाश चन्द्र ने पुलिस आयुक्त वाराणसी से लगाई न्याय की गुहार कहा साहब दबंगों ने दो दिन कमरे बन्द करके मारा व फिरौती मांगी,
मीडिया से बात करते हुवे बिहार निवासी पीड़ित ने बताया कि 17 जुलाई 2024 से नवोदित फाउडेशन में शाखा मधुबनी में सिनियर एक्सक्यूटीव आडिट डिर्पामेन्ट कार्यरत हूँ ड्यूटी के दौरान कम्पनी के काम से उसके मुख्य प्रधान शाखा कार्यालय आशापुर मवईया थानासारनाथ में आना जाना रहता है। कम्पनी के एमडी प्रभात कुमार व डायरेक्टर ऋषभ पाण्डेय से मधुबनी स्थित कम्पनी के आफिस के बिजनेश के बारे में जानकारी लेते रहते इसी दौरान मधुबनी स्थित आफिस में कुछ एम्पलाइयो द्वारा की गई गडबडी के सम्बन्ध में पुनः एमडी प्रभात कुमार द्वारा प्रधान कार्यालय आने को कहा गया प्रार्थी एमडी की बात मानते हुये
दिनांक 13. 05.2025 को सुबह लगभग 9 बजे प्रधान कार्यालय सारनाथ मवझ्या पहुंचा। एमडी प्रभात कुमार के कार्यालय में प्रार्थी को बुलाया गया जहा पहले से एमडी प्रभात कुमार के अलावा डायरेक्टर ऋषभ पाण्डेय व दो तीन अज्ञात बैठे थे प्रार्थी जैसे ही कमरे में गया ऋषभ पाण्डेय व प्रभात कुमार द्वारा प्रार्थी को जबरदस्ती गाली देते हुये बैठने को कहा बैठने के उपरान्त प्रार्थी को ऋषभ पाण्डवे व प्रभात कुमार द्वारा मधुबनी स्थित कार्यालय में जो गडबडी होने का हवाला देकर कहा कि तुम भी गडबडी में सामिल हो सच सच बता दो वरना तुम्हारे साथ क्या होगा तुम नही जान पाओगे प्रार्थी घबरा कर रोने लगा और कहा कि मैं एक सम्मानित व्यक्ति हूँ जहा भी नौकरी किया हूँ इमानदारी से किया हूं, इतना सुनते ही दोनो लोगो द्वारा कहा गया कि आज जाओ कल पुनः आना आफिस के कई लोगो को कल बुलाया है प्रार्थी वहा से अपने दोस्त के घर रहने चला गया पुनः जब दिनांक 14.05.2025 समय लगभग 9:30 बजे प्रधान कार्यालय पहुंचा तो प्रार्थी को कम्पनी के वेटिंग हाल हाल में बैठने के लिये कहा गया प्रार्थी सुबह से लेकर शाम तक बैठा रहा उपरोक्त दोनो लोगो द्वारा प्रार्थी को लगभग 7 बजे शाम में एमडी प्रभात कुमार द्वारा अपने कक्ष में बुलाया गया और प्रार्थी के उपर मनगढन्त इल्जाम लगाते हुये एमडी प्रभात कुमार, ऋषभ पाण्डेय, मधुकर मिश्रा व 4,5 अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी को गाली गलौज देते हुये मारने पीटने लगे और प्रार्थी का मोबाइल छीनकर अपने पास रख लिया और एमडी प्रभात कुमार व ऋषभ पाण्डेय द्वारा प्रार्थी के अपहरण के बात करते हुये कहा गया कि इसको यहा से उठाकर ले चलो कही रखकर मारा पीटा जाएगा तब यह बात कबुलेगा इतना कहते हुये उपरोक्त सभी लोगो द्वारा प्रार्थी का जबरदस्ती अपहरण करते हुये एक अनजान जगह ले जाकर मारा पीटा गया,
पीड़ित के वकील विवेक सिंह ने बताया कि मेरे क्लाइंट को वाराणसी के कुछ दबंगों द्वारा मारपीट गया है और फिरौती भी मांगी है जिसकी शिकायत आज हम लोगों ने वाराणसी पुलिस आयुक्त से की है जिसपर पुलिस आयुक्त द्वारा हमलोगों को आश्वासन दिया गया है कि अपराधियों पर उचित कार्यवाही होगी,आज हम लोगों ने पुलिस आयुक्त वाराणसी को अपना ज्ञापन सौंपा है,
बाइट :– प्रकाश चन्द्र (पीड़ित)
बाइट :– विवेक सिंह (पीड़ित के वकील )
