*संवासिनी प्रकरण में प्रधान लेखक से हुई जिरह, अगली सुनवाई 30 जून को*
️वाराणसी। विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए यदुवेन्द्र विक्रम सिंह की अदालत में ढाई दशक पुराने संवासिनी प्रकरण में कांग्रेसी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में धरना प्रदर्शन व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में बुधवार को कैंट थाने के तत्कालीन प्रधान लेखक उमाशंकर सिंह से जिरह की कार्यवाही पूरी हो गयी। जिस मामले में न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए 30 जून की तिथि नियत कर दी। वही आरोपी कांग्रेस प्रवक्ता व राज्य सभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के मामले में सुप्रीम कोर्ट में स्थगन आदेश प्रभावी होने के कारण सूचीबद्ध होने तक साक्ष्य उपरोक्त पृथक पत्रावली में साक्ष्य अंकित नही किया जा सकता। इस बात की जानकारी वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव वर्मा ने न्यायालय को दी।
️क्लाउन टाइम्स “ब्रेकिंग न्यूज़” वाराणसी
