पेंशनर्स ध्यान देवे:- कोषागार ने बैंकों से 03 माह से पेंशनभोगियों द्वारा बैंक खाते से धनराशि आहरण नहीं करने वाले पेंशनरों का नाम व खाता संख्या की सूचना मांगी
वाराणसी। मुख्य कोषाधिकारी गोविन्द सिंह ने निरंतर 03 माह से पेंशनभोगियों द्वारा बैंक खाते से धनराशि आहरण नहीं करने वाले पेंशनरों का नाम व खाता संख्या उपलब्ध कराने हेतु समस्त शाखा प्रबन्धक, राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा क्षेत्रीय प्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक (शहरी/ग्रामीण), यूनियन बैंक आफ इण्डिया, युको बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ महाराष्ट्र, बैंक आफ इण्डिया, बैंक आफ बड़ौदा, सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया, केनरा बैंक, इण्डियन ओवरसीज बैंक को पत्र लिखकर उपलब्ध कराये जाने हेतु कहा है।
उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री द्वारा को कोषागारों के कार्यप्रणाली की समीक्षा बैठक में ऐसे समस्त पेंशनभोगी, जिनकी पेंशन कोषागार कार्यालय के माध्यम से आपके अधीनस्थ बैंक शाखाओं में उनके सम्बन्धित खातों में प्रेषित की जा रही है, के निरंतर 03 माह से पेंशन धनराशि का आहरण नही किये जा
रहें हो, ऐसे समस्त पेंशनभोगियों की सूचना-नाम, खाता संख्या व सम्बन्धित बैंक शाखा के नाम के साथ कोषागार को प्रेषित किये जाने का निर्देश है, जिससे कोषागार स्तर पर उक्त चिन्हित पेंशनरों की जाँच-पड़ताल कर समीक्षा की जा सके। अपने पत्र में उन्होंने बैंक प्रबंधकों से कहा है कि कोषागार से भुगतान होने वाले ऐसे पेंशनभोगी जिनके खाता का संचालन आपके अधीनस्थ बैंक शाखाओं में हो रहा है, ऐसे समस्त पेंशनभोगियों जिन्होने निरंतर 03 माह से अपनी पेंशन, अपने खातों से आहरण नही किया जा रहा है, की सूचना नाम, खाता संख्या व संबंधित बैंक शाखा के नाम के साथ तत्काल कोषागार को उपलब्ध कराये। साथ ही भविष्य में भी निरंतर 03 माह से पेंशन आहरित नहीं करने वाले पेंशनभोगियों के नाम, खाता संख्या व सम्बन्धित बैंक शाखा के नाम की सूचना कोषागार को उपलब्ध कराए।
6:56 PM
