वाराणसी ;- मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना गांव के सामने हाईवे पर दो शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार पति पत्नी सहित तीन लोग घायल
हाईवे पर दो बाईको के आमने-सामने की टक्कर में पति-पत्नी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल
मिर्जामुराद। स्थानीय थाना क्षेत्र के खजूरी पुलिस चौकी अंतर्गत रखौना गांव के सामने हाईवे पर शुक्रवार की रात में लगभग 8 बजे टीवीएस एक्सएल बाइक पर सवार मुन्नालाल पटेल 35 वर्ष तथा पत्नी चंद्रावती देवी 30 वर्ष निवासी गोहिलाव,चौरी भदोही तथा रांग साइड जा रहे स्प्लेंडर बाइक सवार मेहंदीगंज निवासी राजेश उर्फ कोमल बिन्द 24 बर्ष की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्ना लाल पटेल रोहनिया थाना क्षेत्र के शहबाजपुर बढईनी निवासी रिस्तेदार रामलाल पटेल के घर शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने पत्नी चंद्रावती देवी के साथ जा रहे थे।दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर अचेत अवस्था में राजेश विन्द नामक युवक व पति पत्नी सहित तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त तीनों घायलो को स्थानीय लोगों की मदद से हाईवे की एंबुलेंस द्वारा बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भेजा तथा दोनों घायलों के क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लिया।
9:29 PM
