July 13, 2025 4:47 am

Home » लाइफस्टाइल » प्राकृतिक उत्पाद अपनायें, काशी को रोगमुक्त बनायें

प्राकृतिक उत्पाद अपनायें, काशी को रोगमुक्त बनायें

प्राकृतिक उत्पाद अपनायें, काशी को रोगमुक्त बनायें

 

रोजाना बढ़ते जा रहे केमिकल के उत्पादों से हो रहे विभिन्न प्रकार के रोगों को देखते हुए श्री अग्रसेन युवा मंच ने की एक अहम पहल । प्राकृतिक उत्पादों के उपयोग को बढ़ाने हेतु नाटी इमली पर हुई बैठक । बैठक में श्री अग्रसेन युवा मंच के प्रमुख श्री अतुल जी अग्रवाल, पद्मश्री सम्मान से सम्मानित श्री चंद्रशेखर जी सिंह एवं श्री कृष्ण गौशाला आजमगढ़ के प्रबन्धक राकेश पांडेय जी की विशेष रुप से गरिमामयी उपस्थिति रही । पद्मश्री चंद्रशेखर सिंह ने प्रकृति के ऊपर हो रहे अत्याचारों पर रौशनी डालते हुए बताया कि आज के दिन में सभी परिवारों में सुबह से रात तक उत्पादों का नहीं बल्कि केमिकल का उपयोग किया जा रहा है जिससे आम जनजीवन में इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है । इस स्थिति के कारण रोग का संक्रमण बढ़ता जा रहा है और आज सभी परेशान हैं । कृष्ण गौशाला प्रबन्धक राकेश पांडेय ने बताया कि आज सभी घर परिवार में हो रहे झगड़े का कारण है घर का वातावरण जो कि केमिकल से घिरे होने के कारण दूषित होता रहता है । जिस प्रकार पुराने घरों में गांव में घरों को गाय के गोबर से लीपा जाता था उसके पीछे प्राकृतिक शक्तियों का वास होना हुआ करता था । एक भी हम सभी को गाय के गोबर से निर्मित प्राकृतिक पेण्ट का उपयोग कर घर के वातावरण को शुद्ध बनाये रखना चाहिए । युवा मंच प्रमुख अतुल अग्रवाल ने अपने दृष्टिकोण को साझा करते हुए कहा कि आज के युग मे पुरानी औषधियों से दूरी होने का मुख्य कारण है जानकारी का अभाव होना अनर्गल उत्पादों के विज्ञापनों से घिरा व्यक्ति केमिकल युक्त उत्पादों का वसन कर रोग से ग्रसित होता है जबकि औषधि का गुण उसके हाथों में होता है । प्राकृतिक उत्पादों के ऊपर श्री अग्रसेन युवा मंच काशी में जल्द ही गोष्ठी का आयोजन कर लोगों को जागरूक करेगा ।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *