वाराणसी के मल्लाहों डूबते युवक की बचाई जान
वाराणसी ;- धार्मिक नगरी काशी में मणिकर्णिका घाट पर नेपाल से आगे आए हुए दिनेश कुमार पांडे जी गंगा में नहा रहे थे उनका पैर फिसल गया और कम से कम 15 फीट पानी में चले गए और डूबने लगे हैं वह अपनी जिंदगी की गुहार लगाकर चिल्ला रहे थे बचाओ बचाओ डूबने वाली की कोई पुकार नहीं सुनी तभी हमारे मां गंगा निषाद राज सेवा समिति के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामकिशन माझी उर्फ उल्लू भैया ने अपने जान की परवाह न करते हुए अपनी जींस के पैंट शर्ट मोबाइल पैसा का मोहन देखते हुए मां गंगा में आज गंगा दशहरा के पावन बेला पर दिनेश कुमार पांडे नेपाल निवासी जी को मणिकर्णिका का घाट गंगा जी में डूबते हुए सकुशल बचा लिया,,mo..9919689003
मैं विनोद कुमार निषाद गुरु राष्ट्रीय अध्यक्ष मनगंगा निषाद राज सेवा समिति उत्तर प्रदेश वाराणसी अपने राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बड़े भाई रामकिशन मांझी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं कि आप अपनी जान पर खेल कर बढ़ाने का जो कार्य किए हैं इससे पूरा बनारस का माझी समाज का कर ऊंचा हुआ है जिसके लिए पुणे धन्यवाद रामकिशन माझी जी को
