जनप्रतिनिधियों ने की सीएम योगी से भेंट, लिया आशीर्वाद
गोरखपुर, 5 जून। गुरुवार शाम गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया। जनप्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और अन्य विशिष्टजन ने भी सीएम से मुलाकात की।
गुरुवार शाम अयोध्या से गोरखनाथ मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम शिवावतार गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद वह अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और गुरुदेव की प्रतिमा समक्ष शीश नवकार उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने मंदिर के बैठक कक्ष में तमाम जनप्रतिनिधियों व अन्य जन से मुलाकात की। सीएम योगी से मुलाकात कर आशीर्वाद लेने वालों में राज्यमंत्री दानिश आजाद, सांसद रविकिशन शुक्ल, जगदम्बिका पाल, विजय दूबे, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, कालीबाड़ी के महंत रविंद्र दास, विधायक ऋषि त्रिपाठी, पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, बंधु उपेंद्र सिंह, प्रमुख उद्योगपति चंद्र प्रकाश अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।इस दौरान वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक एवं पूर्व मंत्री डक्टर नीलकंठ तिवारी ने मुख़्यमंयत्री के आवास पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामना दी और मुख्यमंत्री से आशीर्वाद प्राप्त किया |
