July 13, 2025 10:49 pm

Home » varanasi » 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता हेतु गोवर्धन पूजा समिति द्वारा हुआ योगाभ्यास

11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता हेतु गोवर्धन पूजा समिति द्वारा हुआ योगाभ्यास

11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता हेतु गोवर्धन पूजा समिति द्वारा हुआ योगाभ्यास  

 

वाराणसी। नमो घाट स्थित गोवर्धन धाम पर मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह 15 जून से 21 जून तक के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गोवर्धन पूजा समिति द्वारा जनहित में गोवर्धन धाम पर सैकड़ो लोगों को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा जारी योग प्रोटोकॉल के तहत योग कराया गया और लोगों को योग के बारे जानकारी देकर जागरूक किया गया की योग से जुड़े एवं 15 जून को सुबह नमो घाट पर होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह के उद्घाटन समारोह जिसका में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ नमो घाट पर उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार आयुष मा.मंत्री डा. दयाशंकर मिश्र दयाल गुरु जी के कर कमल द्वारा होना तय है आज के योग कक्षा मे प्रमुख रूप से विनोद यादव गप्पू, सीताराम यादव, दिनेश यादव पप्पू, मनोज यादव ,सतीश यादव ,अशोक यादव ढुल्ली, विजय यादव योगाचार्य ,अवधेश योगी योगाचार्य, विनोद गुप्ता योगाचार्य ,अभय स्वाभिमानी रक्षा कौर, नंदनी यादव, दीपमाला, पूनम, चंचल, बहन मुन्नी देवी गुड़िया सुनीता सहित सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष ने भाग लिया।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *