विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहदीगंज में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
वाराणसी। विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहदीगंज, विकास खंड आराजीलाइन में संयुक्त कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार, उप कृषि निदेशक श्री अमित जायसवाल, जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह, कृषि विज्ञान कल्लीपुर एवं भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें कृषि से सम्बन्धित सरकार द्वारा चलाए जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए संयुक्त कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार के द्वारा अवगत कराया गया कि लगातार असंतुलित उर्वरकों के प्रयोग से मंडल के सभी विकास खंड की मृदा में जैविक कार्बन की मात्रा कम हों गई हो, जिससे मिट्टी का स्वास्थ्य खराब हो गया इसे ठीक करने की आवश्यकता है, इसके लिए किसान भाइयों को सलाह दिया गया कि सभी किसान भाई फसल चक्र अपनाए, हरी खाद, गोबर खाद का प्रयोग करें रासायनिक उर्वरको का प्रयोग मृदा परीक्षण के अधर पर ही करें आवश्यकता से अधिक रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कदापि न करे। इसी के साथ उनके द्वारा किसान भाइयों से अनुरोध किया गया कि मिट्टी का जलस्तर बढ़ाए जाने हेतु वर्षा जल संचयन की सलाह दी गई उनके द्वारा ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाए जाने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान शकील अहमद के द्वारा किसान भाइयों को अवगत कराया गया कि सरकार के द्वारा निशुल्क रिचार्ज पिट बनाया जा रहा है किसान भाई आगे आए और अपने खेतों में रिचार्ज पिट बनवाए इससे वर्षा का जल संचित होगा। कार्यक्रम में सैकड़ो किसान भाई उपस्थित रहे।
