श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज, वाराणसी में वर्षों से कार्यरत प्रबंधकीय शिक्षकों को सेवा मुक्त किये जाने पर बहाल किये जाने का अनुरोध
वाराणसी। भेलूपुर थाना अंतर्गत जवाहर नगर स्थित प्रधानमंत्री जन संपर्क कार्यालय पर आज से श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज की दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुष कर्मचारी पहुंचे हैं। बता दे कि श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज मैं कार्यरत लगभग 40 कर्मचारियों को प्रबंधन और प्राचार्य द्वारा नोटिस भेज कर निष्कासित कर दिया गया। जिससे नाराज होकर आज लोग जनसुनवाई कर रहे हैं विधायक नीलकंठ तिवारी से मिलकर अपनी बात बताई है और प्रार्थना पत्र दी है। कार्यालय पहुंची कर्मचारियों ने कहा कि हम समस्त शिक्षक गण आपके संसदीय क्षेत्र वाराणसी के प्रतिष्ठित महिला महाविद्यालय श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में पिछले 20 से 25 वर्षों से प्रबंधकीय योजना के अंतर्गत शिक्षण कार्य करते हुए शैक्षणिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में अपना योगदान देते चले आ रहें हैं।
वर्तमान में प्राचार्य एवं निर्वाचित प्रबंध समिति (2022-25 एवं 2025-28) नें मनमाने रवैया को अपनाते हुए महाविद्यालय के प्रबंधकीय शिक्षकों, कर्मचारियों सहित छात्राओं का पिछले तीन वर्षों से अत्यधिक उत्पीड़न कर रहें हैं। प्राचार्य एवं प्रबंधक की गलत नीतियों एवं वित्तीय दोहन के कारण महाविद्यालय में छात्राओं के प्रवेश में कमी आई जिसका दोषारोपण हम सभी शिक्षकों के ऊपर किया जा रहा है। महाविद्यालय को दान में मिली सुविधाओं का उपयोग छात्राओं को उपलब्ध न करा कर कामर्शियल उपयोग किया जा रहा है। वर्तमान में प्राचार्य एवं प्रबंधक की मिलीभगत से हम लोगों का वेतन पिछले ढाई माह से नहीं मिला जिससे हम लोगों के सामने वित्तीय अभाव में परिवार के भरण पोषण सहित बच्चों के एडमिशन नहीं होने जैसी अनेक समस्यायें उत्पन्न हो गई हैं।
वहीं प्राचार्य एवं प्रबंधक ने नियमविरुद्ध तरीके से अपने चहेते शिक्षकों कों प्रबंध समिति एवं वित्त समिति में शामिल कर छात्राओं की कमी होने और महाविद्यालय की वित्तीय स्थित ठीक न होने का कारण बताकर हम सभी की सेवा समाप्ति का पत्र व्हाट्सप्प के माध्यम से भेज दिया गया। जिससे हम सभी के सामने घोर वित्तीय संकट एवं मानसिक दबाव के कारण मन में आत्महत्या करने जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।
महाविद्यालय के समस्त कार्य नियमविरुद्ध तरीके से एक एजेंसी से करवाया जा रहा है जिसका अनुबंध टेंडर किसी समाचार पत्र में नहीं कराया गया और लाखों का भुगतान किया जा रहा है। प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के परीक्षा एवं कॉपी छपवाने का भुगतान लागत से तिगुने दामों में छपवाने की भी शिकायतें मिली हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रबंधक की मिलीभगत से अनियमित तरीके से नियमविरुद्ध भुगतान कर कार्य कराएं जा रहें हैं और हम लोगों का वेतन देने के लिये कहा जा रहा है कि महाविद्यालय में वित्त की कमी हो गई है, जबकि महाविद्यालय के विभिन्न खातों में पर्याप्त धन उपलब्ध होने की सूचना मिली है।
अतः आपसे सविनय निवेदन पूर्वक अनुरोध है कि प्राचार्य प्रबंधक के मिलीभगत से महाविद्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार की जाँच कर कड़ी कार्यवाही करते हुए हम सभी प्रबंधकीय शिक्षकों को सेवा मुक्त किये जाने के निर्णय पर पुनर्विचार किया जाए और उन्हें बहाल किया जाए। इससे हमारे शिक्षा प्रणाली को मजबूती मिलेगी और छात्राओं के भविष्य को सुरक्षित किया जा सकेगा।
और आशा करते हैं कि आप इस मामले में सकारात्मक निर्णय लेंगे।
सधन्यवाद,
हम अपने लोकप्रिय सांसद एवं प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी से आशा करते हैं कि आप इस मामले में सकारात्मक निर्णय लेंगे।
आपका विश्वासी
समस्त शिक्षकगण
प्रबंधकीय योजना के अंतर्गत
श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज
समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के लोगो ने अहमदाबाद प्लेन दुर्घटना में मारे गए लोगो को दी श्रद्धांजलि
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी महानगर वाराणसी की और से अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृत आत्मा की शांति के लिए वाराणसी के जिला मुख्यालय स्थित दैतरा वीर मंदिर में शोक सभा व दीपदान श्रद्धांजलि अर्पित किया गया साथ ही भगवान से प्रार्थना किया गया कि अब ऐसी घटना कभी ना हो लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि जो भी टेक्निकल इशू हो उसे हिंदुस्तान की सरकार जांच कराए फिर ऐसी घटना दोबारा ना घटे इसके लिए हिंदुस्तान की सरकार से यह मांग की साथ ही दीपदान कर मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की कार्यक्रम में मुख्य रूप से रतन सोहबतिया आशीष यादव बाबा, मनोज यादव, अरमान हाशमी, विजेंद्र यादव, अयाज आदिलोग शामिल थे।
वाराणसी
