संभावित मुख्यमंत्री आगमन को लेकर जिलाधिकारी ने नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज का किया निरीक्षण
रोहनिया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मिल्की चौक रेलवे फाटक स्थित नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज के निरीक्षण हेतु संभावित आगमन को लेकर मिल्की चक स्थित नवनिर्मित ओवर ब्रिज पर शनिवार की देर रात तक जिले के आला अधिकारियों सहित जिला भिखारी भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को सड़क की साफ सफाई एवं मरम्मत तथा लाइटिंग व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। इसके तुरंत बाद मोहनसराय से अदलपुरा जाने वाली रोड स्थित मोहनसराय चौराहे पर युद्ध स्तर पर रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया।
