– वाराणसी में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन अंतर्राज्यीय टप्पेबाज को किया गिरफ्तार।
एंकर/वीओ:/ जैतपुरा थाना क्षेत्र के नख्खीघाट इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ ।
वहीं चेकिंग के दौरान रोके जाने पर बदमाश ने चलाई गोली।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश को लगी गोली।
वहीं घायल बदमाश मोहम्मद सलीम है जो दिल्ली का रहने वाला है।
सलीम शातिर टप्पेबाज है और वाराणसी में टप्पेबाजी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है
वहीं पुलिस चेकिंग के दौरान उसने भागने के प्रयास में पुलिस पर गोली चलाई और पुलिस जवाबी फायरिंग में उसके पैर में लगी गोली।
पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल भेजा है।
वहीं एडीसीपी काशी सरवणन टी और एसीपी चेतगंज गौरव कुमार मौके पर है।
थाना प्रभारी चेतगंज दिलीप मिश्र और थाना प्रभारी जैतपुरा बृजेश मिश्र की संयुक्त टीम से हुई मुठभेड़।
मौके से भागे सलीम के 2 साथी सोनू और जसीम को भी पुलिस टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया है
इसप प्रकरण में वाराणसी पुलिस ने विज्ञप्ति जारी किया जो इस प्रकार से है
थाना चेतगंज, पुलिस कमिश्नरेट, वाराणसी।
प्रेस-विज्ञप्ति
दिनांक- 16/06/2025
थाना चेतगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 100/2025 अंतर्गत धारा 318(4),316(2),303(2) BNS थाना चेतगंज वाराणसी से संबंधित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर कुल 25120/- रुपये बरामद
किया गया।
श्रीमान् पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस उपायुक्त काशी जोन व श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी कमि० वाराणसी व श्रीमान प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी के कुशल निर्देशन में मुखविर खास की सूचना पर थाना चेतगंज पुलिस व थाना जैतपुरा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 100/2025 धारा 318(4),316(2),303(2) BNS थाना चेतगंज वाराणसी से संबंधित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। दौराने गिरफ्तारी अभियुक्तगण द्वारा अवैध तमंचे से पुलिस बल पर फायर किया गया, जवाबी कार्यवाही में पुलिस बल द्वारा भी फायर किया गया जिसमें से एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी व अन्य अभियुक्तगण को भी हिकमत अनली से गिरफ्तार किया गया। उक्त के संबंध में थाना जैतपुरा पर मु0अ0सं0 150/25 धारा 109(1), 317 (2) बीएनएस व मु0अ0सं0 151/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरणः- दिनांक 04/06/25 को आशुतोष तिवारी पुत्र श्री प्रमोद कुमार तिवारी निवासी- बेलवा न्यू कालोनी सोयेपुर थाना-लालपुर, पाण्डेयपुर की लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 100/2025 धारा 318(4),316(2),303(2) BNS थाना चेतगंज वाराणसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना उ०नि० श्री शुभेन्दु दीक्षित चौकी प्रभारी नाटी ईमली थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी के द्वारा सम्पादित की जा रही है। आज दिनांक 16.06.2025 को थाना प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा मय हमराह उ०नि० शुभेन्दु दीक्षित, उ०नि० राहुल बरनवाल, है०का० नरेंद्र तिवारी, हे०का० राजेश कुमार, का० संजय प्रताप, का० कृष्णा यादव मय सरकारी वाहन UP65AG0845 के विनावर देखभाल क्षेत्र, चेकिंग सदिग्ध व्यक्ति/ वाहन व मु०अ०स० 100/2025 धारा 318(4),316(2), 303(2) BNS थाना चेतगंज वाराणसी में तलाश संभावित अभियुक्त करता हुआ लकड़ी मंडी तिराहे पर आया तभी थानाध्यक्ष जैतपुरा बृजेश मिश्रा मय हमराह हे०का० रमेश राम व का० जगदीश दीक्षित व हस्बुल तलब रात्रिधिकारी उ०नि० राजकुमार मय सरकारी वाहन बोलेरो वाहन सं0- UP32EG3116 के उपस्थित आये। जरिये मुखबिर की सूचना पर हम पुलिस बल चौकाघाट पुलिस चौकी से आगे धोवाहीया पोखरी कब्रिस्तान के पास थोड़ा आगे पहुंचे तो मुखबिर ने बताया कि बदमाश इसी रास्ते से आने वाले हैं और मुखबिर चला गया हम पुलिस वाले कब्रिस्तान के आगे बाड़े के पास स्थित दीवार के किनारे खड़े होकर मुखबिर के द्वारा बताये गये व्यक्तियों के आने का इंतजार करने लगे, कि तभी नक्खीघाट तरफ से जी.टी. रोड से हमारी तरफ तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए कि हम पुलिस वालों को देखकर वे व्यक्ति तेजी से कब्रिस्तान के बगल में खाली पड़े बाड़े में घुस गये और भागने लगे, मार्ग उबड़-खाबड होने व अंधेरा होने के कारण फिसल कर गिर गये। हम पुलिस वाले सिखलाये गये तरीके से उन व्यक्तियों की तरफ बढे तो उनमें से एक व्यक्ति ने चिल्लाकर कहा कि ये पुलिस वाले है गोली चलाओ नहीं तो हम लोग पकड़े जायेग जिस पर तीनों में से एक व्यक्ति ने हम पुलिस वालों पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया, लेकिन हम पुलिस वाले हिकमत अमली से बच गये, हम पुलिस वालों ने बदमाशों को चिल्लाकर बताया कि हम लोग पुलिस वाले हैं, तुमलोग आत्मसमर्पण कर दो, लेकिन बदमाश नहीं माने और उनमे से एक व्यक्ति ने अपने हाथ मे लिये तमंचे को पुनः लोड करते हुए हम पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से पुनः फायर किया परन्तु फायर मिस हो गया। हम पुलिस वालो ने अपने आप को हिकमत अमली से सिखलाए गए तरीके से बचते बचाते हुए आत्मसुरक्षार्थ 02 चक्र फायरिंग किया गया। जिससे कि एक बदमाश के कराहने की आवाज आई तथा दो अभियुक्तों ने मौके से भागने का प्रयास किया कि हम पुलिस वालो ने तीनों अभियुक्तों को घेर कर पकड़ लिया मौके पर एक बदमाश जमीन पर अपना पैर पकड़कर कराह रहा था तथा अन्य दोनों अभियुक्त को घटनास्थल से करीब 25 से 30 कदम दूरी पर दौड़ाकर हम पुलिस वालो द्वारा पकड़ लिया गया। अभियुक्तगण 1. मोहम्मद जशीम पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी जे जे कालोनी ए ब्लाक 3218 पाच नं. स्कूल बवाना थाना नरेला दिल्ली उम्र करीब 19 वर्ष 2. सोनू कुमार पुत्र सीताराम महतो निवासी रुपछपरा सारंगपुर मुजफ्फरपुर बिहार व हाल पता जेजे कालोनी ए ब्लाक 585 बवाना थाना नरेला दिल्ली उम्र करीब 22 वर्ष 3. मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद रहमत निवासी जे० जे० कलोनी F332 थाना नरेला दिल्ली 27 वर्ष को अभियोग उपरोक्त में कारण गिरफ्तारी बताते हुए चौकाघाट पुलिस चौकी से आगे घोबाहीया पोखरी कब्रिस्तान के पास से दिनांक 16.06.2025 को समय करीब रात्रि 03.15 बजे पुलिस हिरासत लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण पूछताछ अभियुक्तः अभियुक्तगण द्वारा अपनी गलती की माफी मांगते हुए बताया जा रहा है कि साहब हम
लोग मिलकर स्टेशन के आस-पास आने जाने वाले लोगों को भ्रमित करके उनसे पैसा ठग लेते हैं, इसी से अपनी जीवकोपार्जन करते है। हम लोगों ने कैण्ट स्टेशन के सामने से एक व्यक्ति को बहला फुसला कर मरीमाई चौराहे पर स्थित एक्सीज बैंक के एटीएम के पास धोखा-धड़ी करते हुए उसका मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड व एक अंगूठी पीली धातु की चोरी कर लिये थे। इसके बाद उसके एटीएम कार्ड से मेरे व जशीम द्वारा 48,000/- रुपये एसबीआई के एटीएम से निकाले गये थे तथा सोनू द्वारा उसके मोबाइल से 50,000/- रुपये आनलाइन पेमेंट के माध्यम से ट्रांसफर करके निकाल लिये गये थे। इसके बाद हम लोग उन पैसों को लेकर दिल्ली चले गये थे और उन पैसों को अपनी शौख को पूरी करने के लिये खाने-पीने व कपडे खरीदने आदि में उड़ा दिया तथा जिस अगुठी को हमने धोखा से चोरी किया था उसको रास्ते में एक अन्जान व्यक्ति को इलाज का बहाना बताते हुए 10,000 रूपये में बेच दिया था ये हम लोगों पास जो पैसे बरामद हुए हैं ये उन्ही चोरी किये गये रुपयों में से बचे रुपये हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. मोहम्मद जशीन पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी जे जे कालोनी ए ब्लाक 3218 पांच नं. स्कूल बवाना थाना नरेला दिल्ली उम्र
करीब 19 वर्ष
2. सोनू कुमार पुत्र सीताराम महतो निवासी रुपछपरा सारंगपुर मुजफ्फरपुर बिहार व हाल पता जेजे कालोनी ए ब्लाक 585 बवाना थाना नरेला दिल्ली उम्र करीब 22 वर्ष
3. मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद रहमत निवासी जे0जे0 कलोनी F332 थाना नरेला दिल्ली 27 वर्ष
बरामदगी का विवरण — 1. अभियुक्त मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद रहमत उपरोक्त से बरामदशुदा 7210 रुपये 2. अभियुक्त मोहम्मद जशीम पुत्र मोहम्मद सलीम उपरोक्त से बरामदशुदा 9400 रुपये 3. अभियुक्त सोनू कुमार पुत्र सीताराम महतो उपरोक्त से बरामदशुदा 8510 रूपया
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान अभियुक्तगण को चौकाघाट पुलिस चौकी से आगे धोबाहीया पोखरीआपराधिक इतिहास- मु0अ0सं0 100/2025 धारा 318(4), 316(2),303 (2) BNS थाना चेतगंज वाराणसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली थाना चेतगंज की पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री दिलीप कुमार मिश्रा थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।
2. उ0नि0 शुभेन्दु दीक्षित चौकी प्रभारी नाटी ईमली थाना चेतगंज कमि० वाराणसी
3. उ0नि0 राहुल बरनवाल थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।
4. हे0का0 नरेन्द्र तिवारी थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।
5. हे0का0 राजेश कुमार थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।
6. का0 संजय प्रताप थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।
7. का0 कृष्णा यादव थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली थाना जैतपुरा की पुलिस टीम का विवरण-
1. थानाध्यक्ष जैतपुरा श्री बृजेश मिश्रा थाना जैतपुरा कमि० वाराणसी।
2.हे0का0 रमेश राम थाना जैतपुरा कमि० वाराणसी।
3.30नि0 राजकुमार थाना जैतपुरा कमि० वाराणसी।
थाना चेतगंज, जोन-काशी,
कमिश्नरेट वाराणसी ।
