विधायक डॉ अवधेश सिंह ने दलहनी, तिलहनी एवं श्रीअन्न की फसलों को बढ़ावा देने हेतु कृषकों को उर्द, मूंग, अरहर, तिल, ज्वार, बाजरा एवम् मडुवा के बीज मिनीकिट का निःशुल्क वितरण किया
वाराणसी। विकास खण्ड-पिण्डरा के ग्राम- जगदीशपुर में लालता प्रसाद पब्लिक स्कूल एवम् विकास खण्ड-बडागांव के ग्राम-भीटी में दलहनी, तिलहनी एवं श्रीअन्न की फसलों को बढ़ावा देने हेतु विधायक डॉ अवधेश सिंह ने शुक्रवार को कृषकों को उर्द, मूंग, अरहर, तिल, ज्वार, बाजरा एवम् मडुवा के बीज मिनीकिट का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को अपनी आय में वृद्धि किये जाने हेतु श्री अन्न एवं जैविक खेती करने का अनुरोध किया गया एवम् अवगत कराया गया कि किसान भाई मोटे अनाज की खेती करके कम लागत और कम पानी में अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते है। इसी के साथ उनके द्वारा प्राकृतिक आपदा होने पर क्षतिपूर्ति हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत फसल का बीमा कराने का आह्नवाहन किया गया तथा कृषि विभाग के माध्यम से जो योजनायें चलायी जा रहीं हैं, उन सभी योजनाओं को पूरे पारदर्शिता के साथ किसानों तक पहुचाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उप कृषि निदेशक अमित जायसवाल के द्वारा कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि राजकीय बीज गोदाम से धान की फसल में खरपतवार नियंत्रण हेतु खरपतवार नाशी, कीट नियंत्रण हेतु कीटनाशी रसायन 50 प्रतिशत अनुदान पर तथा बोयो पेस्टीसाइड ट्राइकोडर्मा एवं वेवेरियावैसियाना 75 प्रतिशत अनुदान पर दिया जा रहा है। किसान भाई विभाग से जुड़ कर उक्त योजना का लाभ लें।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत पंजीकरण कराने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई, 2025 है। खरीफ फसल धान का प्रीमियम जो कृषक भाइयों द्वारा दिया जाना है, वह बीमित राशि का मात्र 2 प्रतिशत है, शेष राशि सरकार के द्वारा वहन की जाती है। साथ ही साथ अवगत कराया गया कि जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों से विभिन्न योजनान्तर्गत सामान्य बिक्री एवं फसल प्रदर्शन हेतु उर्द, मूंग, अरहर, तिल, हाइब्रिड मक्का, हाइब्रिड बाजरा एवम् हाइब्रिड ज्वार का बीज वितरण किया जा रहा है, जिस पर 50 प्रतिशत से लेकर शत-प्रतिशत तक अनुदान अनुमन्य है। इसी के साथ श्री अन्न (मोटे अनाज), दलहनी एवं तिलहनी फसलों को बढ़ावा दिये जाने हेतु ज्वार, बाजरा, मडुवा, उर्द, मूंग, अरहर एवम् तिल का बीज मिनीकिट निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। जिन किसान भाइयों को ज्वार, बाजरा, मडुआ, उर्द, मूंग, अरहर एवं तिल की बुवाई करनी है, उनसे अपील है कि अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर आधार कार्ड के साथ स्वयं उपस्थित होकर उच्च गुणवत्ता का बीज मिनीकिट निःशुल्क प्राप्त कर इसका लाभ लें। उक्त बीज पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर वितरित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में अभिषेक सिंह राजपूत मीडिया प्रभारी, खण्ड विकास अधिकारी-पिण्डरा छोटेलाल तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी-बडागांव उमेश कुमार कौशल, सहायक विकास अधिकारी(कृषि) पिण्डरा राहुल यादव, सहायक विकास अधिकारी (कृषि रक्षा) सुनील दत्त वर्मा, मण्डल अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, कुलदीप वर्मा, ग्राम प्रधान-बलरामपुर ओमप्रकाश पाल, ग्राम प्रधान-चंगवार संजय पाण्डेय, ग्राम प्रधान-विश्वनाथपुर देवी प्रसाद, ग्राम प्रधान-भीटी हरिश्चन्द्र, कृषक-रविशंकर मौर्य, देवी चरण यादव, सुभाष राजभर, जगत पटेल, चन्द्रशेखर, शारदा प्रसाद, संतोष सिंह, दिनेश सिंह, कैलाश, रामबिहारी पटेल, संजय, राधिका देवी सहित सैकड़ों कृषकों ने प्रतिभाग किया।
