भारत से फरार चल रहे खालिस्तानी गैंगस्टर पवित्र बटाला को FBI ने अमेरिका में किया गिरफ्तार। कुल 8 खालिस्तानियों को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया। इनके पास से FBI ने 5 पिस्टल, एक असॉल्ट रायफल, कई राउंड गोलियां और करीब 15,000 डॉलर कैश बरामद हुआ है। यह लोग अमेरिका में बैठकर पंजाब में हो रही आतंकी घटनाओं में शामिल थे।
