July 13, 2025 4:38 am

Home » Uncategorized » आम आदमी पार्टी में बड़ा बवाल: शीर्ष नेतृत्व के रवैए से नाराज़ 46 कार्यकर्ताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा

आम आदमी पार्टी में बड़ा बवाल: शीर्ष नेतृत्व के रवैए से नाराज़ 46 कार्यकर्ताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा

आम आदमी पार्टी में बड़ा बवाल: शीर्ष नेतृत्व के रवैए से नाराज़ 46 कार्यकर्ताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा
वाराणसी। आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की मनमानी और तानाशाही पूर्ण रवैये से नाराज़ होकर पार्टी के 46 प्रमुख कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की शाम पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया। कैंटोनमेंट क्षेत्र में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी पूर्व जिलाध्यक्ष ई. रमाशंकर सिंह पटेल ने दी।
https://www.youtube.com/watch?v=V-L_-QbZoVE
उन्होंने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का कार्यकर्ताओं के प्रति व्यवहार निराशाजनक और भेदभावपूर्ण है। हाल ही में बिना किसी कारण के वर्तमान जिलाध्यक्ष को हटाकर दूसरे व्यक्ति को नियुक्त कर दिया गया, जिससे कार्यकर्ताओं में असंतोष व्याप्त है।
पूर्व जिला महासचिव प्रो. अखिलेश पांडेय और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने आरोप लगाया कि जब किसी कार्यकर्ता के साथ कोई घटना या दुर्घटना होती है, तो पार्टी का शीर्ष नेतृत्व न तो कोई सहयोग करता है और न ही संवेदनशीलता दिखाता है।
इस रवैये से क्षुब्ध होकर पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों सहित कुल 46 कार्यकर्ताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष ई. रमाशंकर सिंह पटेल, पूर्व जिला महासचिव प्रो. अखिलेश पांडेय, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमला प्रसाद सिंह, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष संजय कुमार प्रधान, पूर्व जिला उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्र वर्मा, डॉ संजय सिंह जिला पूर्व उपाध्यक्ष प्रभारी रोहनिया, अब्दुल रकीब एडवोकेट पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रभारी दक्षिणी विधानसभा, प्रेम यादव पूर्व जिला सचिव, पीयूष श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष विधानसभा उत्तरी, अनूप प्रताप पूर्व सचिव पिंडरा विधानसभा आदि पदाधिकारी एवं सातो विधानसभा प्रभारी और सातो विधानसभा अध्यक्ष सहित कई प्रमुख चेहरे शामिल हैं।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि जहां कार्यकर्ताओं का सम्मान न हो और जनभावनाओं की कद्र नहीँ किया जाता हो ऐसी पार्टी में रहने का कोई औचित्य नहीं। सामूहिक  इस्तीफादेने  वाले पदाधिकारियों ने अपने त्याग पात्र   तरह से था —
सेवा में,
श्रीमान पवन तिवारी
(अधिवक्ता हाई कोर्ट)
Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *