जिलाधिकारी ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों का किया निरीक्षण
वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों और बाढ़ चौकी प्राथमिक विद्यालय, सलारपुर का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने राहत एवम् बचाव कार्य हेतु तैयारियों का लिया जायजा। सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा संभावित बाढ़ प्रभावित ग्राम सलारपुर का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से स्थिति की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार को हाईजेनिक किचन, शौचालय, गैस कनेक्शन, मेन्यू के अनुसार भोजन, टेंट की व्यवस्था, मौके पर डॉक्टर की उपलब्धता, विद्युत सेफ्टी, बेहतर साफ-सफाई के प्रबंध करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि फॉगिंग व चुनें का छिड़काव भी लगातार कराते रहें। बाढ़ चौकी स्थापित होने के बाद बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो, इसके प्रबंध के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सामने घाट ज्ञान प्रवाह नाले का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए की ज्ञान प्रवाह नाले पर 10 पंपिंग मशीन लगाई जाए जिससे यहां पानी का भराव ना होने पाए। यहां पर रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
