December 4, 2025 7:56 pm

Home » Uncategorized » अधिकारियों ने पीएम सुरक्षा को बनाया अभेद्य किला , सुरक्षा कर्मियों को दिए ये निर्देश

अधिकारियों ने पीएम सुरक्षा को बनाया अभेद्य किला , सुरक्षा कर्मियों को दिए ये निर्देश

अधिकारियों ने   पीएम  सुरक्षा को  बनाया अभेद्य किला , सुरक्षा कर्मियों को  दिए ये निर्देश
वाराणसी ;- पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा एडीजी सुरक्षा श्री रघुवीर लाल एवं जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार संग मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार के आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस अधिकारियों को किया गया ब्रीफ, सभास्थल तथा आसपास सीसीटीवी कैमरों से लैस, हर गतिविधि पर रहेगी नजर ।
 पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल द्वारा ड्यूटी में लगे समस्त पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि-
• सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शारीरिक रूप से सतर्क व मानसिक रूप से पूर्ण रूप से उपस्थित रहें, ड्यूटी के दौरान किसी भी स्थिति में मोबाइल फोन का उपयोग तथा वीवीआईपी फ्लीट अथवा कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग न करें ।
• ड्रोन हमलों जैसे आधुनिक खतरों से सुरक्षा हेतु विशेष रूप से प्रशिक्षित टीम के साथ एंटी-ड्रोन प्रणाली तैनात ।
• पूरे कार्यक्रम स्थल को सीसीटीवी कैमरों से किया गया है लैस, नियंत्रण कक्ष से सुरक्षा व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग जारी ।
• मार्ग व सभास्थल के बाहर क्षेत्र की निगरानी ड्रोन कैमरों तथा सीसीटीवी के माध्यम से की जाएगी ।
• कार्यक्रम स्थल में प्रवेश से पूर्व सभी आगंतुकों की गहन चेकिंग एवं फ्रिस्किंग सुनिश्चित की जाएगी, वीवीआईपी मार्ग पर भी लागू रहेगी यही प्रक्रिया ।
• कार्यक्रम स्थल के सभी पार्किंग स्थलों पर स्पष्ट साइनबोर्ड लगाए गए हैं, सभी वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े किए जाएं ।
• रस्सा पार्टी में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी अपने साथ अतिरिक्त रस्से अवश्य रखें तथा आवश्यकतानुसार उनका उपयोग करें ।
• सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से पूर्व पूरी तरह ब्रीफ किया जाए, वर्षा की संभावना को देखते हुए उन्हें दिए गए रेनकोट अपने साथ रखना अनिवार्य होगा तथा बारिश के दौरान भी सतर्कता बनाए रखें ।
आज दिनांक 01.08.2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल, अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा श्री रघुबीर लाल एवं जिलाधिकारी वाराणसी श्री सत्येन्द्र कुमार द्वारा मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार के कमिश्नरेट वाराणसी में प्रस्तावित आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल बनौली ग्राम सभा सेवापुरी में ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारीगण की ब्रीफिंग की गई । वीवीआईपी कार्यक्रम हेतु पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों को सतर्क व मोबाइल-मुक्त ड्यूटी के निर्देश दिए हैं । कार्यक्रम स्थल पर एंटी-ड्रोन सिस्टम व सीसीटीवी निगरानी की समुचित व्यवस्था की गई है ।आगंतुकों की चेकिंग, निर्धारित पार्किंग व ड्रोन से निगरानी सुनिश्चित की जाएगी व
पुलिसकर्मी ब्रीफ होकर रेनकोट सहित ड्यूटी करें और रस्सा आदि की तैयारी रखने हेतु निर्देश दिये । इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय श्री शिवहरि मीना, अपर पुलिस आयुक्त अपराध श्री राजेश कुमार सिंह सहित ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
अन्य निर्देश-
• दिव्यांगजनो के लिए कार्यक्रम स्थल पर है विशेष व्यवस्था, अलग से होगा प्रवेश तथा निष्क्रमण का प्रबन्ध ।
• ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को करें ब्रीफ, बारिश के दृष्टिगत उपलब्ध कराये गये रेनकोट को रखेंगे साथ तथा बरसात में भी रहेंगे मुस्तैद ।
• कार्यक्रम स्थल के पास है अस्थाई पार्किंग, बरसात के दृष्टिगत लगाये गये हैं चेकर्ड प्लेट, किसी भी स्थिति में मार्ग पर कोई वाहन नहीं होगा पार्क ।
• मीडिया कर्मियों के प्रवेश के लिए पहचान पत्र व पास होगा आवश्यक, उपकरणों की होगी स्कैनिंग ।
• कार्यक्रम स्थल पर आने वाले सभी व्यक्तियों की होगी एंटी सैबोटाज़ चेकिंग ।
• कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों व वीवीआईपी मार्ग पर रहेगी रूफ-टॉप ड्यूटी, सीसीटीवी/ड्रोन कैमरों से की जायेगी निगरानी ।
• वीवीआईपी ड्यूटी में लगे राजपत्रित अधिकारी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी प्वाइंट पर ड्यूटी की संवेदनशीलता के दृष्टिगत करें ब्रीफ ।
• सुगम यातायात व्यवस्था के लिए लगाई गई है मोटरसाइकिल दस्ता के साथ अतिरिक्त ड्यूटी ।
• सभी राजपत्रित अधिकारी तथा थानाध्यक्ष अपने साथ पर्याप्त मात्रा में रखेंगे रस्से।
• वीवीआई ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी ड्यूटी प्वाइंट पर नहीं करेंगे मोबाइल फोन का इस्तेमाल ।
• बिना पास के किसी भी व्यक्ति को संरक्षित क्षेत्र में नहीं दिया जायेगा प्रवेश ।
• सभी पुलिसकर्मी अच्छे टर्न-आउट व आई-कार्ड/ड्यूटी-कार्ड के साथ निर्धारित समय पर अपने ड्यूटी प्वाइंट पर उपस्थित होकर पूरी सतर्कता व संवेदनशीलता से करें ड्यूटी।
• वीवीआईपी के सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से होगा अनुपालन, कार्यक्रम स्थल व मार्ग में भीड़ नियंत्रण हेतु करें रस्सों का प्रयोग ।
Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *