December 4, 2025 4:58 pm

Home » Uncategorized » आजादी क्या होती है और कैसी मनानी चाहिए इसको साकार किया रोटरी क्लब बनारस में पक्षियों को आजाद कर मनाया आजादी का 79 वा स्वतंत्रता दिवस

आजादी क्या होती है और कैसी मनानी  चाहिए इसको साकार किया रोटरी क्लब बनारस में पक्षियों को आजाद कर मनाया आजादी का 79 वा स्वतंत्रता दिवस

आजादी क्या होती है और कैसी मनानी चाहिए इसको साकार किया रोटरी क्लब बनारस ने पक्षियों को आजाद कर मनाया आजादी का 79 वा स्वतंत्रता दिवस
आजादी का असली मतलब क्या होता है उसे सही मायने में बतलाने का काम किया है रोटरी क्लब बनारस ने 79 व स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए रोटरी क्लब के सदस्यों ने समाज को मानव के साथ जानवरों पशु पक्षियों को भी आजादी के साथ उड़ान भरने का अधिकार दिलाने का काम भी किया इसी के अंतर्गत रोटरी क्लब बनारस के सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए पक्षियों को खासकर उन छोटी-छोटी चिड़ियों को आजाद किया जो पिंजरे से आजादी पाते है ही खुले आसमान में उड़ान भरी उनकी चहचाहट नए सभी सदस्यों को मंत्र मुग्ध कर दिया किसके साथ ही रोटरी क्लब बनारस की तरफ से जारी प्रेसबिग्यप्ति में बताया गया कि
आजादी का असली मतलब क्या होता है उसे सही मायने में बतलाने का काम किया है रोटरी क्लब बनारस में 79 व स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए रोटरी क्लब के सदस्यों ने समाज को मानव के साथ जानवरों पशु पक्षियों को भी आजादी के साथ उड़ान भरने का अधिकार दिलाने का काम भी किया इसि के अंतर्गत रोटरी क्लब बनारस के सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए पक्षियों को खासकर उन छोटी-छोटी पंक्तियों को आजाद किया जो पिंजरे से आजादी पाते हैही खुले आसमान में उड़ान भरी उनकी चरह् चाहट नए सभी सदस्यों को मंत्र मुग्ध कर दिया किसके साथ ही रोटरी क्लब बनारस की तरफ से जारी प्रेसबिग्यप्ति में बताया गया कि
रोटरी क्लब बनारस व मेसोनिक लॉज ने पक्षियों को किया स्वतंत्र

स्वत्रंता दिवस के अवसर पर मेसोनिक लॉज के प्रांगण में पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटेरियन उत्तम अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वज फहराने के बाद पिजड़े में बंद पक्षियों को स्वतंत्र किया, अध्यक्ष रोटेरियन विजय जायसवाल व वर्षिपल मास्टर राजीव पांडेय ने आये हुए सदस्यों का स्वागत किया, सचिव रो राकेश कोछड़ ने अंगबस्त्रं पहना कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया, सुधा नरुला जी ने क्विज का संचालन किया तथा विजयी लोगो को पुरस्कार प्रदान किया, कार्यक्रम का संचालन रो मुकेश पाठक ने व धन्यवाद ज्ञापन पूर्व वर्षिपल मास्टर सी ए मनोज अग्रवाल ने किया कार्यक्रम के संयोजक रो मुदित अग्रवाल व कोऑर्डिनेटर रो आशीष केशरी थे।इस अवसर पर रो मनीष पाण्डेय, कोषाध्यक्ष रो आलोक पारिख, पूर्व वर्षिपल मास्टर दीपक माली, ब्रदर आलोक शिवाजी, रो नीरज अग्रवाल, रो डॉ शशिकांत सिंह, रो डॉ कर्मराज सिंह, रो जितेंद्र तिवारी, रो विजय नरुला, रो दीपक श्रीवास्तव, रो सरिता त्रिपाठी, रो राजीव कुमार, रो यश जायसवाल तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *