December 4, 2025 11:30 pm

Home » उत्तर प्रदेश » देश की युवा शक्ति करेगी गरीबी और बेरोजगारी से आज़ादी : कर्नल विनोद

देश की युवा शक्ति करेगी गरीबी और बेरोजगारी से आज़ादी : कर्नल विनोद

देश की युवा शक्ति करेगी गरीबी और बेरोजगारी से आज़ादी : कर्नल विनोद
कर्नल विनोद ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण करते हुए कहा कि आज हमारे देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस हम अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत को याद करते हैं कि कैसे देश ने कठिन संघर्षों के बाद स्वतंत्रता प्राप्त की। यह अवसर हमें हमारे राष्ट्र की प्रगति, विकास और समृद्धि की ओर किए गए प्रयासों पर गौर करने का भी एक महत्वपूर्ण मौका देता है। यहाँ अब बेरोजगारी और अशिक्षा से आज़ादी की बहुत जरूरत है क्योंकि उन्नत शिक्षा से ही देश के युवा स्वयं को आत्मनिर्भर बना कर देश को तरक़्क़ी करने में सक्षम हो सकते हैं। कर्नल विनोद ने ज़ोर दे कर कहा कि यह नहीं समझना चाहिए कि जब विदेशी राज था तभी संघर्ष किया गया था और आज हम देश के लिए कुछ संघर्ष नहीं कर सकते लेकिन यह समझना चाहिए कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ आज़ादी की जंग लड़ सकते हैं जिसमे ख़ुद को और आसपास के सभी क्षेत्रों को रिश्वत फ्री रख कर देश का भला कर सकते हैं। देश में अशिक्षा से आज़ादी, बेरोज़गारी से आज़ादी, लापरवाही से आज़ादी, कामचोरी से आज़ादी, गंदगी से आज़ादी और ग़ुस्से से आज़ादी जैसे बहुत से क्षेत्रों में आज़ादी की ज़रूरत है जिसमें युवा शक्ति ही आज़ादी दिला सकती है।
सुश्री पल्लवी सहायक अधीक्षक ने अपनी कविता में देश पर जान लुटाने वाले एक सिपाई के विचारों को उजागर करते हुए बताया कि वह सैनिक अपने परिवार और मोहल्ले की बातों में बताना चाहता है कि उसने वतन पर जान कुर्बान करने का वादा पूरा किया है। अन्य लोगों ने भी अपने भाषण और गानों से सभी लोगों के दिलों को पिघला दिया। कर्नल विनोद ने कहा कि हम सभी को सैनिकों के लिए सिर्फ सहानुभूति के शब्द नहीं रखने चाहिए बल्कि उनको ये भरोसा दिलाना चाहिए कि हम अपने सैनिकों को युद्ध में लड़ने के लिए भेज रहे हैं और हमको अपने सभी सैनिक जीत का जश्न मनाने के लिए वापस भी चाहिए।
कर्नल विनोद ने बताया कि बीते साल हमने काफ़ी संघर्ष के साथ कई क्षेत्रों में मील के पत्थर स्थापित किए हैं जैसे दस दिनों की वेलिएंट वाराणासियाँन बाइक रैली में 118 करोड़ रुपये का डाक बीमा हुआ था और बनारस रीजन ने राखी लिफ़ाफ़े बिक्री में पूरे देश में अव्वल स्थान प्राप्त किया है और समय समय पर नए कीर्तिमान स्थापित किए जाएँगे ।
वाराणसी क्षेत्र ने सकारात्मक परिवर्तन में विशेष योगदान दिया है, जहाँ भारतीय डाक ने डिजिटल बैंकिंग, ई-कॉमर्स डिलीवरी, और ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

 


कर्नल विनोद ने इस अवसर पर भारतीय डाक के कार्यों में उत्कृष्टता दिखाने वाले उन व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जिनमें शामिल हैं :
श्री रविंद्र साह सहायक अधीक्षक वाराणसी पश्चिमी उप मण्डल,
श्री सतीश यादव  निरीक्षक डाकघर  बलिया ,
श्री काशी नाथ तिवारी उप डाकपाल रामनगर,
श्री प्रकाश यादव डाक सहायक उप डाकघर खुटहन ,
श्री हीरा लाल मौर्य डाक सहायक उप डाकघर किरहिरा,
श्रीमती फूल कुमारी शाखा डाकपाल नारायणगढ,
श्री रोशन सिंह उप शाखा डाकपाल शादियाबाद ,
श्री संजय कुमार डाक सहायक रसरा प्रधान डाकघर  , श्री राजदीप सिंह शाखा डाकपाल सयुना ,श्
री मुन्ना  लाल भास्कर उप डाकपाल,
श्री सुमेर सिंह शाखा डाकघर अन्जोरपुर,
श्री शुभम जायसवाल शाखा डाकघर नौली ,
श्री अरुण प्रकाश पांडेय शाखा डाकघर दरुनाहा ,
श्री ऋषि कुमार शाखा डाकपाल पुरे रघुनाथपुर ,
श्री उदय राज पटेल शाखा डाकघर रायपुर ,
श्री प्रभाकर सिंह उप डाकपाल पंडित दीन दयाल उप डाकघर,
श्री अमित कुमार शाखा डाकपाल करधना ,
श्री अनुज कुमार उप डाकपाल मिर्जामुराद ,
श्री रोहित सिंह शाखा डाकपाल नारेपार,
श्री संजय कुमार प्रजापति मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव गाजीपुर ,
श्री राकेश कुमार सिंह डाक सहायक बलिया ,
श्री अर्पित कुमार यादव शाखा डाकपाल रुद्रपुर ,
श्री राकेश मौर्य उप डाकपाल बल्वारगंज,
श्री सुनील कुमार यादव जी डी एस उप डाकघर जलालपुर ,
श्रीसंजय कुमार मौर्य उप डाकपाल काशी आर एस ,
सुश्री कुमारी चित्रा शाखा डाकपाल सुन्दरपुर ,
श्री आशीष शाखा डाकपाल चक्किसुन्दास ,
श्री अरविंद शाखा डाकपाल कपसेठी ,
श्रीमती चंद्रकला शाखा डाकपाल मरुई,
श्री शिवशंकर सिंह शाखा डाकपाल दरवासी ,श्वेता कुमारी छेरिडीह,
श्री जगदीश पांडेय शाखा डाकपाल सर्रोई ,
श्री ओमकारनाथ राय शाखा डाकपाल गठिया ,
श्री प्रिंस कुमार शाखा डाकपाल धारदे,
श्री रितेश जायसवाल शाखा डाकपाल गोपालपुर शाखा डाकघर.
उन्होंने उत्कृष्ट सेवा, कड़ी मेहनत और निष्कलंक समर्पण के लिए श्री परमानंद, श्री सुरेश, सुश्री पल्लवी, श्री राहुल, श्री आनंद और विवेक साथ अन्य लोगों को भी सम्मानित किया। जिनके योगदान से भारतीय डाक को एक नई पहचान मिली है और इन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से डाक सेवा को एक उच्च मानक पर पहुंचाया है।
राष्ट्रीय गान के बाद सभी को जलपान वितरित किया गया और धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *