December 4, 2025 9:46 pm

Home » varanasi » डिजिटल गुरुकुल दक्षिणी विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में खोला जाएगा-डॉ नीलकंठ तिवारी

डिजिटल गुरुकुल दक्षिणी विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में खोला जाएगा-डॉ नीलकंठ तिवारी

डिजिटल गुरुकुल दक्षिणी विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में खोला जाएगा-डॉ नीलकंठ तिवारी

प्रत्येक डिजिटल गुरुकुल में लगभग 10 कंप्यूटर लगेंगे, जो एक डिजिटल लाइब्रेरी होगा-पूर्व मंत्री एवं विधायक

काफ़ी दिनों से सीवर लाइन चोक होने से जलजमाव देख, विभागीय अधिकारियों की लगाई क्लास

मौके पर खड़े होकर अपनी देख-देख में चोक सीवर लाइन को दुरुस्त कराया

वार्ड प्रवास के 31वें दिन, दुर्गाकुंड वार्ड में विधायक ने की पहल

 

वार्ड में भ्रमण कर चलाया स्वच्छता अभियान, सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत दिए आवश्यक निर्देश

वाराणसी। काशी का हृदय कहे जाने वाली विधानसभा क्षेत्र दक्षिणी के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने 75 दिवसीय वार्ड प्रवास के अंतर्गत, 31वें दिन मंगलवार को दुर्गाकुंड वार्ड में प्रवास किया। प्रवास के दौरान अधिकारियों संग विधायक ने क्षेत्रीय भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान मिली शिकायतों को तत्काल दूर करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। वार्ड में एक स्थान पर काफ़ी दिनों से सीवर लाइन चोक होने से जलजमाव की स्थिति बनी हुई थी को देख विभागीय अधिकारियों की क्लास लगाते हुए मौके पर खड़े होकर अपनी देख-देख में उसे दुरुस्त कराया। इस दौरान वार्ड के विभिन्न हिस्सों में स्वच्छता अभियान भी चलाया। स्वच्छता अभियान के बाद क्षेत्र में रह रहे वरिष्ठजनों से घर जाकर उनका कुशलक्षेम जाना। उसके बाद एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत 5 वृक्ष का पौधारोपण किया।

 


वरिष्ठजनों से चर्चा के दौरान गुरुकुल पद्धति पर वार्ता हुई। इस क्रम में विधायक ने वार्ड में डिजिटल गुरुकुल बनाने की बात कही। जल्द ही संबंधित विभाग से वार्ता कर आगे की प्रक्रिया की जाएगी। डिजिटल गुरुकुल पद्धति के कॉन्सेप्ट के बारे में पूछे जाने पर पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने बताया कि डिजिटल गुरुकुल में एक कमरे में लगभग 10 कंप्यूटर लगाए जाएँगे, जो एक डिजिटल लाइब्रेरी का स्वरूप प्रदान करेंगे। इसके माध्यम से विद्यार्थी अपने विषय की अध्ययन कर सकेंगे। चाहे वो कम्पटीशन से संबंधित तैयारी हो या बेसिक विषय की पढ़ाई हो, सम्पूर्ण पाठ्यक्रम इस डिजिटल गुरुकुल के लाइब्रेरी में उपलब्ध होगा। इस तरह का डिजिटल गुरुकुल विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में खोला जाएगा
इस अवसर पर नगर निगम के तमाम अधिकारी, मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह डब्बू, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपालजी गुप्ता, पार्षद अक्षयबर सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता, क्षेत्रीय लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *