December 4, 2025 10:56 pm

Home » liveup » 75 दिवसीय वार्ड प्रवास के चालीस दिन पूरे

75 दिवसीय वार्ड प्रवास के चालीस दिन पूरे

75 दिवसीय वार्ड प्रवास के चालीस दिन पूरे

विधायक नीलकंठ तिवारी ने 40 दिन में क्षेत्र के कई छोटी बड़ी समस्या का त्वरित कराया निदान

आज चालीसवें दिन वार्ड आदिविशेश्वर में किया प्रवास, चलाया स्वच्छता अभियान, किया वृक्षारोपण

नगर निगम के अधिकारी भी रह रहे हैं साथ में

 

 

 

वाराणसी। दक्षिणी विधानसभा में 20 जुलाई से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक 75 दिवसी वार्ड प्रवास का कार्यक्रम क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। जिसमें नगर निगम, जलकल के अधिकारी भी साथ में रहते हैं। कार्यक्रम में अलग-अलग वार्डों में अलग-अलग दिवस भ्रमण का कार्यक्रम होता है। जिसमें क्षेत्र की समस्यायों पेयजल, गली की पटिया, सीवर, नाली आदि का निस्तारण साथ चल रहे अधिकारियों से करने का निर्देश दिया जाता है। गुरुवार को वार्ड प्रवास के 40 दिवस पूर्ण हो गए। आज पंडित दीनदयाल मंडल के आदिविशेश्वर वार्ड में प्रवास हुआ।
प्रवास के दौरान पूर्व मंत्री एवं विधायक डा नीलकंठ तिवारी ने क्षेत्र स्वच्छता अभियान चलाया, जनसंपर्क किया तथा जनचौपाल लगा लोगो की समस्याओं को सुनकर उनका निदान किया। वार्ड में भ्रमण के दौरान कई जगह मार्ग में खराब पटिया एवं गली पीट की सफाई हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसंपर्क के दौरान स्थानीय जनता ने पेयजल समस्या से विधायक को अवगत कराया। इस संदर्भ विधायक निधि से लगे दो मीनी नलकूप से निर्बाध आपूर्ति हेतु नई सप्लाई पाइप लगवाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा क्षेत्र के सभी गालियों में पीसीसी करके पटिया दुरुस्तीकरण हेतु अधिकारियों को कहा। इस संबंध में विधायक ने पत्र भी जारी किया।
इसके पश्चात वार्ड में ही विधायक निधि से लगे चार वाटर कूलर के कार्यों का लोकार्पण किया । वार्ड भ्रमण के दौरान नीचीबाग़ पर बन रहे दोनों शौचालय में हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा समय से कार्य पुर्ण करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।साथ ही साथ मैदागिन सें गोदौलिया तक सड़क के दोनों तरफ़ पटरी के दुरुस्तीकरण एवं सुंदरीकरण के कार्यों हेतु संबंधित अधिकारी को कहा। इस दौरान विधायक ने क्षेत्रीय दुकानदारों से प्रधानमंत्री मोदी के स्वदेशी के आह्वान पर लोगो से अपने अपने दुकान पर “ यहाँ स्वदेशी माल बिकता है “ का बोर्ड लगाने का आग्रह किया गया।
प्रवास में नगर निगम के अधिकारीगण, मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह डब्बू, पूर्व अध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता, पार्षद इंद्रेश सिंह, संदीप केशरी, रॉकी , मनोज कसेरा आदि शामिल रहे।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *