सपा नेता गुलशन यादव पर पुलिस ने एक लाख ईनाम घोषित किया

प्रतापगढ़।समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव अर्से से जेल में निरुद्ध है।उनके जेल जाने और अर्से से जमानत न मिलने पर पार्टी ने उनके बड़े भाई गुलशन यादव को कार्यवाह जिलाध्यक्ष बना दिया।भाजपा सरकार में यादव ब्रदर्स की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है।कार्यवाह जिलाध्यक्ष गुलशन यादव का पुलिस रिकॉर्ड में बहुत लंबा आपराधिक इतिहास है।एक अपराधिक मामले में वह फरार चल रहे है।पुलिस ने पहले उन पर 25 हजार फिर 50 हजार का इनाम घोषित किया अब ईनाम राशि बढ़ा कर एक लाख कर दिया है।








Users Today : 0
Users Yesterday : 18