पूर्व मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी का स्वक्छता अभियान 45 वे दिन जारी रहा माननीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी की प्रेरणा एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में निर्वाचन क्षेत्र दक्षिणी विधानसभा में 20 जुलाई से 2 अक्टूबर पूज्य गांधी जी की जयंती तक नियमित चल रहे 75 दिवसीय वार्ड प्रवास के क्रम में आज श्री काशी विश्वनाथ मंडल के श्री विंदुमाधव वार्ड में स्वच्छता, जनसंपर्क, वृक्षारोपण एवं चौपाल का कार्यक्रम हुआ ।

जनसंपर्क एवं चौपाल में साथ चल रहे अधिकारियों से जानता द्वारा बताई गई समस्या एवं सुझाव के क्रम में शीघ्र कार्य करने का निर्देश दिया गया।
ब्रह्मनाल सब्जी मंडी के छत के मरम्मत हेतु अधिकरियों को कहा गया ।
क्षेत्र में दुकानदारों से आदरणीय प्रधानमंत्री जी के स्वदेशी के आह्वान पर लोगो से अपने अपने दुकान पर “ यहाँ स्वदेशी माल बिकता है “ का बोर्ड लगाने का आग्रह किया








Users Today : 18
Users Yesterday : 28