December 5, 2025 2:44 am

Home » Uncategorized » मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए वाराणसी परिक्षेत्र से बढ़ीं तीन गुना बसें

मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए वाराणसी परिक्षेत्र से बढ़ीं तीन गुना बसें

मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए वाराणसी परिक्षेत्र से बढ़ीं तीन गुना बसें

शारदीय नवरात्रि

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 65 अतिरिक्त पूजा स्पेशल बसों का संचालन कर रही योगी सरकार  

योगी सरकार ने श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए की है विशेष व्यवस्था

 

वाराणसी, 24 सितंबरः शक्ति की उपासना के महापर्व नवरात्रि के अवसर पर यदि आप मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए विंध्याचल धाम जा रहे हैं तो योगी सरकार ने आपकी यात्रा को सुगम बनाने की विशेष व्यवस्था की है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने वाराणसी परिक्षेत्र से विन्ध्याचल के लिए 65 अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू किया है, जबकि सामान्य दिनों में 21 बसों का ही संचालन होता है।

 

आम दिनों की तुलना में नवरात्रि के दौरान विंध्याचल धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पूजा स्पेशल बसों की संख्या को तीन गुना बढ़ा दिया है। यह पहल उन लाखों श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत है, जो दूर-दूर से माता के दर्शन के लिए आते हैं। सरकार का यह कदम न केवल धार्मिक आस्था को सम्मान देता है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

 

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम वाराणसी के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि शारदीय नवरात्र में विंध्याचल जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पूजा स्पेशल बसें चलाई जा रही हैं। आम दिनों में इस रूट पर 21 बसें चलती हैं। फिलहाल इसे  बढाकर 65 कर दिया गया है, जिससे भक्तों का सफर सुरक्षित और सुखद बन सके। वे सहजता से दर्शन करने विंध्याचल धाम पहुंच सकें। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि नवरात्रि मेला अवधि में यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार बसों का संचालन मार्ग पर होगा।

डिपो रूट व बसों का संचालन

क्रमांक—डिपो — मार्ग का नाम — वर्तमान संचालित सेवा —अतिरिक्त बस सेवा

1—कैंट -वाराणसी -विंध्याचल — 0—10

2– काशी- वाराणसी – विंध्याचल — 0—10

3–चंदौली -वाराणसी -विंध्याचल —02 —8

4—ग्रामीण  -वाराणसी -विंध्याचल —12 —0

5— जौनपुर -जौनपुर – विंध्याचल —02 –20

6 —ग़ाज़ीपुर – ग़ाज़ीपुर – विंध्याचल —0–2

7–सोनभद्र – सोनभद्र – विंध्याचल — 02–10

8–विंध्याचल -विंध्यनगर- विंध्याचल —03–5

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *