शारदीय नवरात्रि के चतुर्थ दिवस पर श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित ‘शिवार्चनम मंच’ पर भजन संध्या और देवी नृत्य नाटिका का भव्य आयोजन संपन्न किया गया

शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला निरंतर जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 25 सितंबर 2025 को मंदिर प्रांगण स्थित ‘शिवार्चनम मंच’ पर भव्य भजन संध्या और देवी नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया।

आज की सांस्कृतिक संध्या में प्रथम प्रस्तुति भजन गायक श्री राजन तिवारी ने अपने सहयोगी कलाकारों के साथ मिलकर भक्तिमय भजनों की मधुर प्रस्तुति दी, जिसके उपरांत द्वितीय प्रस्तुति सुश्री वृष्टि चक्रवर्ती की अपने सह-कलाकारों संग ” देवी नृत्य नाटिका ” की अलौकिक प्रस्तुति की गई।








Users Today : 17
Users Yesterday : 28