वाराणसी: ग्राम चुरामनपुर स्थित “अपना फैमिली ढाबा” में दिनदहाड़े शराब सेवन, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
https://www.facebook.com/share/v/1B9vJTQDJK/
वाराणसी, थाना लोहता।
थाना लोहता क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चुरामनपुर स्थित “अपना फैमिली ढाबा” इन दिनों लगातार सुर्खियों में है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस ढाबे में दिनदहाड़े खुलेआम शराब का सेवन किया जा रहा है। हाल ही में इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, जिसने पुलिस की नाकामी और लापरवाही को उजागर कर दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि “अपना फैमिली ढाबा” का संचालन भद्दर साव जैसवाल द्वारा किया जा रहा है। लोगों के अनुसार, ढाबे में आए दिन मारपीट और लड़ाई-झगड़े की घटनाएँ होती रहती हैं, जिससे आस-पास का माहौल बिगड़ गया है। शराब सेवन करने वालों की वजह से आस-पास के लोग, विशेष रूप से महिलाएँ और बच्चे, भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं।
https://www.facebook.com/share/v/1B9vJTQDJK/

स्थानीय लोगों का कहना है कि ढाबे में चल रही इन गतिविधियों के बावजूद पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। वायरल वीडियो में साफ़ दिखाई देता है कि ढाबे पर खुलेआम शराब परोसी जा रही है, जबकि यह कानून के विपरीत है।








Users Today : 17
Users Yesterday : 28