December 4, 2025 4:57 pm

Home » Uncategorized » वाराणसी स्मार्ट सिटी अन्तर्गत वाराणसी शहर के 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन के उपयोग हेतु पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला

वाराणसी स्मार्ट सिटी अन्तर्गत वाराणसी शहर के 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन के उपयोग हेतु पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला

वाराणसी स्मार्ट सिटी अन्तर्गत वाराणसी शहर के 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन के उपयोग हेतु पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला

 

प्रेष विज्ञप्ति

– वाराणसी स्मार्ट सिटी अन्तर्गत वाराणसी शहर के 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन के उपयोग हेतु पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन त्रिनेत्र भवन स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में किया गया।

– उक्त कार्य से वाराणसी शहर के समस्त वार्डों के कुल 160 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का एक डिजिटल 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन मैप तैयार किया गया है ।

 

– स्मार्ट सिटी मिशन अन्तर्गत वाराणसी शहर के 160 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन बनाए जाने का कार्य “लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग (लिडार)” तकनीकी के माध्यम से डिजिटल ट्विन मैप तैयार किया गया है जिससे जलकल,नगर निगम, विकास प्राधिकरण, जल निगम आदि संस्थाओं की कार्य प्रणाली सुदृढ़ होगी तथा ठोस अपशिष्ठ, ट्रैफ़िक, जलवितरण तथा सीवरेज प्रणाली का प्रबंधन सुनियोजित किए जाने में सहयोग मिलेगा।

– उक्त डिजिटल ट्विन काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से इंटिग्रेट किया गया है तथा इसके माध्यम से जलकल,नगर निगम, विकास प्राधिकरण, जल निगम आदि संस्थाओं की कार्य प्रणाली सुदृढ़ होगी तथा ठोस अपशिष्ठ, ट्रैफ़िक, जलवितरण तथा सीवरेज प्रणाली का प्रबंधन सुनियोजित किए जाने में सहयोग मिलेगा।

– इस 3-डी डिजिटल ट्विन बनने से वाराणसी में भीड़-प्रबंधन हेतु हीट-मैप तथा थर्मोग्राफ़िक रियल टाइम डेटा भी संकलन भी किया गया है।

– वाराणसी, अपने समस्त वार्डों के  3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन बनाने वाला देश का पहला शहर है , पूर्व में यह कार्य पायलट स्टडी के रूप में जयपुर में की गई है ।

– इस 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन मैप में 50 से अधिक लेयर-वार मैप संकलित किए गए हैं जिसमें शहर के समस्त ड्रेनेज एवं वाटर पाइपलाइन, स्ट्रीट लाईट, शौचालय एवं पेयजल, वार्ड-सीमा आदि का विवरण होगा ।

– 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन मैप के उपयोग तथा इसके माध्यम से शहर की कार्यप्रणाली को सुगम किए जाने हेतु पर्यटन, अग्निशमन, जलकल, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियो को कार्यदायी संस्था मे० जेनेसिस इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन, मे० ऐनियास इंफ्रा तथा मे० इसरी इंडिया द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

उक्त कार्यशाला में वाराणसी स्मार्ट सिटी की तरफ से श्री अमरेन्द्र तिवारी, मुख्य महाप्रबन्धक एवं डॉ0 संतोष त्रिपाठी, परियेाजना प्रबन्धक 3डी0 जी0आई0एस0 समेत अन्य विभागों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

उक्त सूचना समेट सम्मानित समाचार पत्रों/न्यूज़ पोर्टल में सादर प्रकाशनार्थ प्रेषित है।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *